Home » Bihar Road Accident : बिहार में भीषण सड़क हादसा : ट्रक से ऑटो की टक्कर, तीन इंजीनियरिंग छात्रों की मौत

Bihar Road Accident : बिहार में भीषण सड़क हादसा : ट्रक से ऑटो की टक्कर, तीन इंजीनियरिंग छात्रों की मौत

by Rakesh Pandey
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

जमुई/लक्खीसराय : बिहार के जमुई-लक्खीसराय बॉर्डर पर मंगलवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। सड़क किनारे खड़े ट्रक से सीएनजी ऑटो की जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में इंजीनियरिंग कॉलेज के तीन छात्रों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना सुबह करीब 6 बजे हुई, जब छात्र ट्रेन पकड़ने के लिए लक्खीसराय रेलवे स्टेशन जा रहे थे।

इंजीनियरिंग छात्र परीक्षा देने जा रहे थे

मिली जानकारी के अनुसार, अहले सुबह शिवसोना गांव स्थित इंजीनियरिंग कॉलेज के तीन छात्र और गांव के दो अन्य छात्र सीएनजी ऑटो से लक्खीसराय रेलवे स्टेशन के लिए निकले थे। इन छात्रों को लक्खीसराय से ट्रेन पकड़कर परीक्षा में शामिल होना था। ऑटो में कुल छह लोग सवार थे।

टक्कर में तीन छात्रों की मौत, दो घायल

सीएनजी ऑटो जैसे ही जमुई-लक्खीसराय बॉर्डर के पास पहुंची, सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई। हादसे में तीन इंजीनियरिंग छात्रों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि, ऑटो चालक और दो अन्य छात्र खाई में गिरने की वजह से बाल-बाल बच गए। हादसे के बाद ऑटो चालक दो घायलों को लेकर फरार हो गया।

पुलिस कार्रवाई में देरी, बॉर्डर विवाद बना वजह

घटना की सूचना मिलते ही तेतरहाट थाना अध्यक्ष मृत्युंजय कुमार दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे। लेकिन, दो जिलों की सीमा होने की वजह से जमुई और लक्खीसराय पुलिस के बीच शव उठाने को लेकर विवाद हो गया। इस कारण मृतकों के शव को काफी देर तक घटनास्थल से नहीं हटाया जा सका।

Read Also- Dumka police assault: दुमका में सड़क जाम व पुलिस पर हमला मामले में 25 ग्रामीणों पर FIR, गिरफ्तारी नहीं

Related Articles

Leave a Comment