Home » Education Minister Ramdas Soren : मंत्री रामदास सोरेन को लेकर स्वास्थ्य मंत्री समेत पूर्व सीएम व सांसद ने भी जताई चिंता

Education Minister Ramdas Soren : मंत्री रामदास सोरेन को लेकर स्वास्थ्य मंत्री समेत पूर्व सीएम व सांसद ने भी जताई चिंता

by Rakesh Pandey
Education Minister Ramdas Soren
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

जमशेदपुर : झारखंड के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन (Education Minister Ramdas Soren) शनिवार को टेल्को क्षेत्र के घोड़ाबांधा स्थित आवास पर बाथरूम में फिसलने से घायल हो गए हैं। इसे लेकर झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी सहित राज्य के पूर्व सीएम रघुवर दास और जमशेदपुर लोकसभा क्षेत्र के सांसद बिद्युत बरण महतो ने भी गहरी चिंता जताई है।

Education Minister Ramdas Soren : स्वास्थ्य मंत्री डा.इरफान अंसारी ने क्या कहा

झारखंड सरकार के स्वास्थ्य मंत्री डा.इरफान अंसारी ने इंटरनेट मीडिया पेज पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि हमारे साथी, गरीबों के सच्चे हितैषी और आदिवासी समाज की मज़बूत आवाज, झारखंड के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन की तबीयत अचानक बिगड़ गई है। बाथरूम में गिरने के कारण ब्रेन में गंभीर चोट और ब्लड क्लाॅट हुआ है। उन्हें शीघ्र ही एयरलिफ्ट कर दिल्ली के अपोलो हास्पिटल भेजा जा रहा है।
मैं लगातार संपर्क में हूं और उनकी स्थिति की निगरानी कर रहा हूं। ईश्वर उन्हें जल्द स्वस्थ्य करें।

Education Minister Ramdas Soren : रघुवर दास ने जल्द स्वस्थ्य होने की कामना की

ओडिशा के पूर्व राज्यपाल व झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने भी रामदास सोरेन के जल्द स्वस्थ्य होने की कामना की। उन्होंने अपने इंटरनेट मीडिया पेज पर लिखा- झारखंड के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन के चोटग्रस्त होने की चिंताजनक सूचना मिली। बाबा बैद्यनाथ से उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं।

सांसद बिद्युत बरण महतो ने की प्रार्थना

जमशेदपुर के सांसद बिद्युत बरण महतो ने मंत्री के चोटिल होने की सूचना के बाद अपने इंटरनेट मीडिया पेज पर उनके पूर्ण शीघ्र स्वास्थ्य लाभ होने की कामना की है। सांसद ने लिखा है कि झारखंड के शिक्षा मंत्री सह घाटशिला विधायक रामदास सोरेन के बाथरूम में गिरने के कारण ब्रेन में ब्लड क्लाॅट की गंभीर खबरें सामने आ रही हैं। यह समाचार अत्यंत चिंताजनक है। बाबा बैद्यनाथ से प्रार्थना करते हैं कि वे मंत्री पर अपनी अपार कृपा बनाए रखें और उन्हें शीघ्र पूर्ण स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें।

Read Also- Ghatshila News : बाथरूम में पैर फिसलने से गिरे झारखंड के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन, दिल्ली किया जा रहा एयरलिफ्ट

Related Articles

Leave a Comment