Home » Kulgam encounter update : कश्मीर के कुलगाम में मुठभेड़ का नौवां दिन, दो जवान शहीद, तीन आतंकी ढेर

Kulgam encounter update : कश्मीर के कुलगाम में मुठभेड़ का नौवां दिन, दो जवान शहीद, तीन आतंकी ढेर

• सर्च ऑपरेशन जारी, कर्फ्यू जैसा माहौल, लोगों को घर से निकलने की इजाजत नहीं...

by Anand Mishra
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Kulgam (Kashmir) : दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले में आतंकियों के खिलाफ सुरक्षाबलों का चल रहा अभियान नौवें दिन भी जारी है। गुरुवार देर रात अखल इलाके में हुई भीषण मुठभेड़ में भारतीय सेना के दो वीर जवान शहीद हो गए, जबकि कई अन्य घायल हुए हैं।

सूत्रों के मुताबिक, आतंकियों की मौजूदगी की पुख्ता जानकारी मिलने के बाद सेना, सीआरपीएफ और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने संयुक्त रूप से ऑपरेशन शुरू किया था। देर रात आतंकियों ने छिपकर फायरिंग की, जिसके बाद घंटों तक मुठभेड़ चली।

शहीद लांस नायक प्रितपाल सिंह व सिपाही हरमिंदर सिंह को अंतिम सलामी

इस मुठभेड़ में चार जवान घायल हुए, जिनमें से लांस नायक प्रितपाल सिंह और सिपाही हरमिंदर सिंह ने इलाज के दौरान अंतिम सांस ली।सेना की चिनार कोर ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए दोनों वीर सपूतों को श्रद्धांजलि दी और उनकी बहादुरी को सलाम किया। चिनार कोर ने लिखा— “देश उनकी कुर्बानी को कभी नहीं भूलेगा।”

अन्य आतंकियों की तलाश जारी

मुठभेड़ के दौरान सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया, जबकि इससे पहले चल रहे अभियान में दो और आतंकियों को ढेर किया जा चुका है। इस तरह इस ऑपरेशन में अब तक कुल तीन आतंकी मारे गए हैं। अधिकारियों का कहना है कि इलाके में अभी और आतंकियों के छिपे होने की संभावना है। तलाशी अभियान लगातार जारी है।

इलाके में तनाव व कर्फ्यू जैसा माहौल, घर से निकलने की इजाजत नहीं

लगातार गोलीबारी और सर्च ऑपरेशन के कारण स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है। कई गांवों में आवागमन पूरी तरह प्रतिबंधित है। बाजार बंद हैं और सड़कों पर सन्नाटा पसरा है।सुरक्षाबलों ने गांव के अंदर और बाहर जाने वाले सभी रास्तों को सील कर दिया है, ताकि कोई भी आतंकी भाग न सके। पहाड़ियों, जंगलों और घर-घर की तलाशी जारी है।

इस साल का सबसे लंबा सैन्य अभियान, नौ दिन से जारी

कुलगाम का यह ऑपरेशन इस साल का सबसे लंबा चलने वाला सैन्य अभियान बन गया है। सेना के अधिकारियों का कहना है कि अभियान तब तक जारी रहेगा, जब तक इलाके को आतंकी गतिविधियों से पूरी तरह मुक्त नहीं कर दिया जाता।

Related Articles

Leave a Comment