जमशेदपुर : साकची स्थित द ग्रेजुएट स्कूल कॉलेज फॉर वीमेन के भौतिक विज्ञान विभाग में मंगलवार को भारतीय अंतरिक्ष कार्यक्रम के जनक डॉ. विक्रम साराभाई की जयंती धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर छात्राओं और शिक्षकों ने महान वैज्ञानिक की दूरदृष्टि और योगदान को याद करते हुए भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
डॉ. साराभाई के जीवन से मिली प्रेरणा
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि और कॉलेज की प्रभारी प्रिंसिपल प्रो. डोरिस दास ने अपने संबोधन में छात्राओं को डॉ. साराभाई की तरह दूरदर्शी और नवाचार-प्रिय बनने की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा कि यदि युवा पीढ़ी उनकी सोच को अपनाए, तो भारत अंतरिक्ष विज्ञान के क्षेत्र में नई ऊंचाइयों को छू सकता है।
माल्यार्पण और वृत्तचित्र प्रदर्शन
समारोह की शुरुआत में विज्ञान विभाग के शिक्षकों और छात्राओं ने डॉ. विक्रम साराभाई की तस्वीर पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया।
भौतिक विज्ञान विभाग की डॉ. सुलेखा कुमारी, प्रो. प्रतिमा सिन्हा और डॉ. श्वेता शर्मा ने मुख्य अतिथि का स्वागत पौधा भेंट कर किया। इसके बाद भौतिक विज्ञान की छात्रा आराधना (चौथा सेमेस्टर) और अनामिका (प्रथम सेमेस्टर) ने प्रभावशाली भाषण दिया। कार्यक्रम में डॉ. साराभाई के जीवन पर आधारित एक प्रेरणादायक वृत्तचित्र भी दिखाया गया।
प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में उत्साह
कार्यक्रम के अंत में प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित हुई, जिसमें रोमांचक मुकाबला देखने को मिला। विजेता टीम में (ग्रुप C): कांति लकड़ा, सिमरन, रिया, सुबैका एवं उपविजेता टीम में (ग्रुप A): दिशा, सुष्मिता, जूही, प्रियांशी शामिल थीं। दोनों टीमों के प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
इससे पूर्व स्वागत भाषण विभागाध्यक्ष डॉ. सुलेखा कुमारी ने किया और समापन पर धन्यवाद ज्ञापन प्रो. (डॉ.) श्वेता शर्मा ने प्रस्तुत किया। इस अवसर पर विज्ञान विभाग के सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं और बड़ी संख्या में छात्राएं मौजूद रहीं।
Also Read: RANCHI NEWS: स्वतंत्रता दिवस पर रांची में बंद रहेंगी ये दुकानें, निगम ने जारी किया आदेश