पटना : विपक्षी एकता की होने वाली महाबैठक की तिथि की घोषणा कर दी गयी है. अब यह बैठक आगामी 23 जून को होगी. डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव और जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह की संयुक्त प्रेस काॅन्फ्रेंस में इसका ऐलान किया गया. इस दौरान दोनों नेताओं ने कहा कि बैठक में देश के सभी प्रमुख विपक्षी दलों के नेता शामिल होंगे. इसमें कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी, कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मलिकार्जुन खरगे, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, एनसीपी नेता शरद पवार, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, वाम दलों के नेता डी राजा और दीपंकर भट्टाचार्य समेत सभी विपक्षी दलों के नेता बैठक में शामिल होंगे. इस दौरान जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने कहा, बैठक के जरिये देश में भाजपा मुक्त शासन बनाने का प्रयास किया जायेगा. उन्होंने कहा कि आने वाले 2024 के लोकसभा चुनाव में विपक्षी एकता के तहत चुनाव में भाजपा को चुनौती दी जायेगी. उन्होंने दावा किया कि इस विपक्षी एकता के माध्यम से देश में भाजपा मुक्त शासन लाना हमार मुख्य मकसद है. डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने भी इसका समर्थन करते हुए कहा कि इस बैठक में देश के सभी प्रमुख विपक्षी दलों के नेता शामिल होकर यह साबित करेंगे कि हमारी एकता मजबूत है. बताते चलें कि इससे पहले 12 जून को विपक्षी एकता की बैठक पटना में होने वाली थी लेकिन यह बैठक स्थगित कर दी गयी थी, इसके बाद नयी तिथि का ऐलान किया गया है.
23 जून को पटना में होगी विपक्षी एकता की बैठक, पहुंचेंगे राहुल गांधी, केजरीवाल समेत तमाम नेता
written by Rakesh Pandey
89
Rakesh Pandey
प्रिंट और डिजिटल पत्रकारिता में 17 वर्षों से ज्यादा समय से सक्रिय. जर्नलिज्म में डिग्री। 2002 में सन्मार्ग, सलाम दुनिया, प्रभात खबर, ईटीवी और सूत्रकार में काम करने का अनुभव. हेल्थ, खेल और जनरल विषयों पर रिपोर्टिंग और डेस्क का काम. संगीत, रंगकर्म और लोक संस्कृति में दिलचस्पी