भुवनेश्वर : ओडिशा के जाजपुर रोड रेलवे स्टेशन पर बुधवार को एक मालगाड़ी से कटकर चार मजदूरों की मौत हो गयी और तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हुए हैं. रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि मजदूरों ने भारी बारिश से बचने के लिए खड़ी हुई मालगाड़ी के नीचे शरण ले रखी थी, इसी दौरान अचानक बिना इंजन के मालगाड़ी चल पड़ी और मजदूरों को उसके नीचे से निकलने का मौका नहीं मिला. रेलवे के प्रवक्ता ने बताया किअचानक आंधी आने से मजदूर बगल की रेल लाइन पर काम कर रहे थे जहां एक मालगाड़ी खड़ी थी. उन्होंने इसके नीचे शरण ली, लेकिन दुर्भाग्य से मालगाड़ी जिसमें इंजन नहीं लगा था वह चलने लगी जिससे दुर्घटना हुई. उन्होंने कहा, इस दुर्घटना में चार लोगों की मौत हो गयी और तीन अन्य घायल हुए हैं. जाजपुर के स्थानीय लोगों ने हालांकि दावा किया कि दो और घायलों ने भी दम तोड़ दिया है. लेकिन इसकी पुष्टी नहीं हुई है.
ओडिशा के जाजपुर में मालगाड़ी से कटकर चार मजदूरों की मौत
written by Rakesh Pandey
81
Rakesh Pandey
प्रिंट और डिजिटल पत्रकारिता में 17 वर्षों से ज्यादा समय से सक्रिय. जर्नलिज्म में डिग्री। 2002 में सन्मार्ग, सलाम दुनिया, प्रभात खबर, ईटीवी और सूत्रकार में काम करने का अनुभव. हेल्थ, खेल और जनरल विषयों पर रिपोर्टिंग और डेस्क का काम. संगीत, रंगकर्म और लोक संस्कृति में दिलचस्पी
next post