Home » JHARKHAND : भागीरथवंशी आत्मा शांति नारायण महायज्ञ का हुआ आगाज

JHARKHAND : भागीरथवंशी आत्मा शांति नारायण महायज्ञ का हुआ आगाज

by Rakesh Pandey
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

-कलश यात्रा की शोभा एवं बैंड बाजे से वातावरण हुआ भक्तिमय

जमशेदपुर :आदित्यपुर स्थित जयप्रकाश उद्यान में बुधवार से कलश यात्रा के साथ तीन दिवसीय भागीरथवंशी आत्मा शांति नारायण महायज्ञ की शुरुआत हुई.सैकड़ों की संख्या में आये भक्तों के जयघोष से जयप्रकाश उद्यान गूँज उठा.आम से लेकर खास लोग इस सनातन धर्म के एक बड़े उत्सव का साक्षी बना.

तीन दिवसीय यज्ञ उत्सव के पहला दिन झंडोत्तोलन एवं कलश यात्रा निकाली गई. सबसे पहले आठ बजे झंडोत्तोलन एवं पूजन हुआ.इसके बाद पारंपरिक वेशभूषा में गायत्री परिवार की बहनों के सहयोग से कलश यात्रा निकाली गई. इस दौरान महिलाएं माथे पर कलश उसमें नारियल ली हुई थी , जुलूस की शक्ल में सभी चित्रकुट घाट पहुंचकर कलश में जल भरकर वापस यज्ञ स्थल पर पहुंची.इस दौरान गाजे बाजे एवं घोड़े की सवारी के साथ कलश यात्रा के झांकी की शोभा मनमोहक व दर्शनीय रहा.कलश यात्रा के दौरान सनातन की जय हो , विश्व का कल्याण हो के उद्घोष से वातावरण गूंज उठा.

कलश यात्रा के दौरान उमस भरी गर्मी भी भक्तों को अपनी आस्था से हटने नहीं दिया.कलश यात्रा में शामिल सभी भक्तों ने धैर्य नहीं खोया। सभी महिला भक्त नंगे पांव चित्रकुट घाट तक पहुंची तथा कलश में जल भरकर उत्साह पूर्ण वातावरण में वापिस यज्ञ स्थल पर पहुंची. यज्ञ समिति के अध्यक्ष रमेश कुमार ने कहा कि सनातन धर्म के लोगों तक इस यज्ञ के माध्यम से मैसेज जाएगा कि सनातन धर्म की परंपरा और पूर्वजों के बलिदान से हमें धर्म के रक्षा की सीख लेनी है. उन्होंने कहा कि सनातनियों की एकता एवं अखंडता आज वक्त की मांग है.बाद में श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद का वितरण किया गया.यज्ञ स्थल पर सुसज्जित पंड़ाल समेत तमाम तरह की व्यवस्था की गई है. यज्ञ में मुख्य यजमान के रूप में अध्यक्ष रमेश कुमार सपत्नी , कन्हैया दुबे , गौरीशंकर , दिनेश सिंह शामिल हुए.

-बतौर अतिथि विधायक सरयू राय यज्ञ में हुए शामिल.
भागीरथवंशी आत्मा शांति नारायण महायज्ञ में बतौर अतिथि जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय यज्ञ में शामिल हुए.उन्होंने झंड़ातोलन के कार्यक्रम में शामिल हुए. इस अवसर पर यज्ञ समिति के मुख्य संरक्षक हरिबल्लभ सिंह आरसी , यज्ञ समिति के अध्यक्ष रमेश कुमार , शिवपूजन सिंह , ब्रम्हर्षि समाज के अध्यक्ष राम प्रकाश पांडेय , एके श्रीवास्तव , श्रीकृष्ण मेमोरियल संघ, बागबेड़ा के अध्यक्ष सत्येंद्र कुमार सिंह , सतीश सिंह , सुधीर कुमार , दीपक कुमार , कन्हैया दुबे , मिथिलेश प्रसाद श्रीवास्तव , गौरीशंकर , दिनेश सिंह , यमुना तिवारी व्यथित , अनीता सिंह , कन्हैया दुबे , दिनेश कुमार सिंह , सतीश सिंह , हंसराज मिश्रा, दीपक कुमार, जमुना तिवारी व्यथित , मंगल सांडिल , डी.डी.त्रीपाठी, रविन्द्र प्रताप सिंह, मनोज मिश्र, रघुनाथ प्रसाद , उमाशंकर तिवारी , मुनमुन चक्रवर्ती, डालिया भट्टाचार्यी आदि शामिल थी.

-यज्ञ के दूसरे दिन का कार्यक्रम
यज्ञ के दूसरे दिन 15 जून गुरुवार को
सुबह 8 बजे से हवन , पूजन यज्ञ एवं तर्पण एवं शाम 4 बजे से प्रवचन होगा

– 16 जून का कार्यक्रम

सुबह 9;बजे से हवन , पूजन , गीता पाठ तथा दोपहर 1 बजे से महा प्रसाद का वितरण का आयोजन होगा.

Related Articles