Home » नवयुवक कांवरिया संघ के 51 सदस्य बाबा धाम रवाना

नवयुवक कांवरिया संघ के 51 सदस्य बाबा धाम रवाना

by Rakesh Pandey
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

राउरकेला : नवयुवक कांवरिया संघ राउरकेला की ओर से आज 51 कांवरियों का जत्था राउरकेला रेलवे स्टेशन से जयनगर एक्सप्रेस से रवाना हुआ। शाम 5:00 बजे ट्रेन राउरकेला से खुली वही कावरिएं सुल्तानगंज उतर कर जल लेकर शुक्रवार को सुल्तानगंज से झारखंड बाबा धाम के लिए रवाना होंगे।

12 तारीख को बाबा धाम में जल अर्पण करेंगे। इस पांच दिवसीय दौरे को लेकर कांवरियों का जत्था चंदन अग्रवाल ,सोमती अग्रवाल, सांवर अग्रवाल के नेतृत्व में रवाना हुआ। पिछले कई वर्षों से नवयुवक कांवरिया संघ हर साल बाबा धाम सावन मास में कांवर चढ़ाने के लिए जाते हैं।

इस टोली में राउरकेला समेत बिलासपुर ,राजगांगपुर ,विरमित्रपुर, बिसरा समेत आसपास अंचलों से कांवरियों का जत्था बाबा धाम जाता है ज्ञात हो कि 13 तारीख को वापस 51 कांवरियों का जत्था साउथ बिहार एक्सप्रेस ट्रेन से राउरकेला वापस आएंगे।

Related Articles