Home » शहर के मिठाई दुकानों में बड़ी लापरवाही, भालुबासा मिष्ठी भोग में गंदगी के साथ चल रही थी चींटी

शहर के मिठाई दुकानों में बड़ी लापरवाही, भालुबासा मिष्ठी भोग में गंदगी के साथ चल रही थी चींटी

by Rakesh Pandey
Jamshedpur Sweet Shop, Jamshedpur News, Big negligence in the sweet shops of the city, Ant was running with dirt in Bhalubasa Mishti Bhog
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

जमशेदपुर : बरसात के दिनों में खान-पान पर विशेष सावधानी बरतने की जरूरत होती है लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि शहर के होटलों में भारी लापरवाही बरती जा रही है। सोमवार को फूड विभाग की छापेमारी में इसका खुलासा हुआ है। फूड इंस्पेक्टर मंजर हुसैन के नेतृत्व में टीम सबसे पहले भालुबासा स्थित मिष्ठी भोग स्वीट भंडार पहुंची। यहां पर गंदगी की भारी कमी देखी गई। वहीं, कई मिठाइयों में चिट्टी चल रही थी, जिसे नष्ट किया गया।

साथ ही फाइन भी किया जाएगा। इसके बाद टीम बिष्टुपुर स्थित जी टाउन क्लब व सोनारी स्थित रामानुज डेयरी पहुंची। यहां से कलश चना बेसन, टाटा नमक का नमूना लिया गया। इसे जांच के लिए रांची लैब भेजा जाएगा। वहां से रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

फूड इंस्पेक्टर मंजर हुसैन ने बताया कि बरसात के दिनों में साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने की जरूरत होती है। वहीं, खाद्य-पदार्थों की जांच को लेकर लगातार जांच अभियान चलाया जा रहा है। इस दौरान जो भी आरोपित मिले उनके खिलाफ सख्ती के साथ कार्रवाई की जाएगी।

Read Also : एमजीएम के इमरजेंसी में भर्ती थे 50 से अधिक मरीज, ड्यूटी से गायब मिले चिकित्सक, अधीक्षक ने किया शोकॉ

Related Articles