इंटरटेनमेंट डेस्क : दक्षिण भारत के सुपर स्टार प्रभास एक बार फिर अपनी आनेवाली फिल्म को लेकर चर्चा में हैं। बाहुबली, बाहुबली – 2, आदि पुरुष जैसे फिल्मों में अपनी अभिनय प्रतिभा का लोहा मनवा चुके साउथ फिल्म इंडस्ट्री के ये सुपर स्टार प्रभास पिछले कुछ वर्षों से लगातार चर्चा में रहे हैं।
इन्होंने कई बड़ी सुपरहिट फिल्में दी है। इनकी फिल्में करोड़ों की कमाई करती रही हैं। अभी हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘ आदिपुरुष’ भी सुपर हिट फिल्म रही। आदिपुरूष अपनी कहानी व पटकथा के कारण काफी चर्चा में रही। आनेवाली फिल्म प्रोजेक्ट को लेकर उनकी चर्चा न केवल देश में, बल्कि सात समंदर पार अमेरिका में भी हो रही है। यह चर्चा उनकी आगामी फिल्म ‘प्रोजेक्ट K’ को लेकर है।
फिल्म में महानायक अभिताभ बच्चन, कमल हासन भी
इस फिल्म में उनके साथ सदी के सुपर स्टार अमिताभ बच्चन, कमल हासन और दीपिका पादुकोण भी है। फिल्म की पहली झलक 20 जुलाई को दर्शकों को देखने को मिलेगी। 20 जुलाई को अमेरिका और 21 जुलाई को भारत में इसकी पहली झलक जारी की जाएगी।
पोस्टर से लगाए जा रहे अनुमान
इस फिल्म का हाल ही में पोस्टर रिलीज किया गया है। हालांकि टीजर रिलीज नहीं हुआ है। फिल्म के पोस्टर देखने के बाद लोग अनुमान लगा रहे है कि यह फिल्म साइंस फिक्शन पर आधारित होगी।
न्यूयॉर्क टाइम्स स्क्वायर पर दिखा पोस्टर
फिल्म की सबसे ज्यादा चर्चा तब सी शुरू हुई जब अमेरिका के न्यूयॉर्क स्थित Times Square बिलबोर्ड पर इसका पोस्टर दिखाया गया। उसके बाद से ‘प्रोजेक्ट के’ की चर्चा सिनेप्रेमियों की जुबान पर है।
प्रभास ने ट्वीट कर जारी किया वीडियो
अभिनेता प्रभास ने ट्वीट कर Times Square के बिलबोर्ड पर दिखाये गए ‘प्रोजेक्ट K ‘ के एक वीडियो को पोस्ट किया। इस वीडियो को लाखों लोग देख चुके है। फैंस इस फिल्म की एक झलक देखने के लिए बेताब है। प्रोजेक्ट के का टीजर
20 जुलाई को रिलीज होगा।
सोशल मीडिया पर खूब हो रही है फिल्म की चर्चा
साउथ के सुपर स्टार ‘ प्रभास ‘ की फिल्म को लेकर फैंस में बहुत उत्साह रहता है। फिल्म बाहुबली रिलीज होने के बाद से उनके फैंस देश के हर कोने में हैं। जब से प्रोजेक्ट K का एक वीडियो Times Square के बिलबोर्ड पर जारी हुआ है। तब से इस फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर खूब सराहना मिल रही है। फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम समेत सभी सोशल मीडिया पर इसका पोस्टर छाया हुआ है। फैंस इस फिल्म को लेकर हर एक छोटे अपडेट पर ध्यान रख रहे हैं।
नाग अश्विन हैं फिल्म के निर्देशक
PROJECT K फिल्म के निर्देशक नाग अश्विन हैं। वहीं इस फिल्म में अमिताभ बच्चन, दीपिका पादुकोण, कमल हासन समेत कई दिग्गजों ने काम किया है। फिल्म को हिंदी के साथ तेलुगु में भी रिलीज किया जायेगा। हालांकि फिल्म की कहानी को लेकर अभी भी सस्पेंस बना हुआ है। इसकी कहानी पर कोई कुछ नहीं बोल रहा है।
अश्वत्थामा से प्रेरित किरदार में दिखेंगे अमिताभ बच्चन
‘प्रोजेक्ट के’ फिल्म में अमिताभ बच्चन महाभारत के अश्वत्थामा से प्रेरित किरदार निभा रहे हैं। वहीं प्रभास मॉडर्न युग के भगवान विष्णु के किरदार में नजर आएंगे। बताया जाता है कि फिल्म के मुख्य खलनायक की भूमिका कमल हासन निभा रहे हैं। हालांकि इन सब तथ्यों पर पर्दा 20 जुलाई को ही उठेगा। उसके बाद ही सब पता चल पायेगा। इस फिल्म में दीपिका पादुकोण एक वारियर की भूमिका में दिखाई देगी। इसके साथ है इस फिल्म में दिशा पाटनी भी है।
जाने प्रभास की आनेवाली फिल्में
बाहुबली फेम प्रभास की तीन बड़ी फिल्में पाइप लाइन में हैं। इनमे स्पिरिट है जो बॉलीवुड एक्शन मूवी है। इसके निर्माता भूषण कुमार है। यह फिल्म 10 सितंबर को रिलीज होगी। इस फिल्म के निर्देशक संदीप रेड्डी वान्गा है। दूसरी फिल्म सालार के निर्देशक प्रशांत नील है। यह फिल्म 28 सितंबर को रिलीज होगी।
उसके बाद ‘प्रोजेक्ट के’ रिलीज होगी। हालांकि ‘प्रोजेक्ट के’ का रिलीज डेट फाइनल नहीं हुआ है। इस 20 जुलाई को इसका टीजर रिलीज होगा।
500 करोड़ की इस फिल्म दिखेगा वाफाक्स का कमाल
‘PROJECT K’ फिल्म की पूरी बजट 500 करोड़ है। जानकारी के अनुसार इस फिल्म के सभी कलाकारों को मोटी फीस दी गई है। फिल्म में विशेष रूप से VFX का जबरदस्त काम दिखाई देगा।