गिरिडीह : झारखंड के गिरिडीह जिले के सरिया थाना क्षेत्र के धनबाद-गया ग्रैंड कोड डाउन लाइन पर चिचाकी रेलवे स्टेशन के नजदीक सोमवार की सुबह एक युवक और युवती ने ट्रेन से कट कर जान दे दी । घटना की सूचना आस पास के ग्रामीणों को होने के बाद काफी संख्या में भीड़ जमा हो गई। लोग दोनों के शव को देखकर अंदाजा लगा रहे हैं कि यह शायद प्रेमी जोड़ा होगा।
मरने वालों की पहचान में जुटी पुलिस
आशंका जताई जा रही है कि दोनों ने महज 10 मीटर की दूरी पर ट्रेन की पटरी पर लेट कर मौत को गले लगा लिया है। थोड़ी देर में पूरे इलाके में प्रेमी जोड़े की ट्रेन से कट कर मौत की खबर फैल गई । घटना के वक्त मृतक जोड़े की पहचान नहीं हो सकी। तस्वीर सोशल मीडिया पर अपलोड होने के बाद युवक की पहचान बगोदर के हरिहर धाम के बगल नावाडीह के होने का संभावना जताई जा रही है। अब तक इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है।
रेलवे अधिकारियों को दी गई घटना की सूचना
इधर घटना के बाद मालगाड़ी के ड्राइवर व ट्रैक मैन बे इसकी सूचना चिचाकी स्टेशन मास्टर को दी। डाउन लाइन पर ट्रेन का आवागमन कुछ देर के लिए रोक दिया गया । सूचना पर मौके पर हजारीबाग रोड आरपीएफ के जवान पहुंच चुके हैं। शव को रेलवे ट्रैक से किनारे रख दिया गया था । समाचार लिखे जाने तक शव लाइन के किनारे पड़ा हुआ था । गोमो जीआरपी शव धनबाद ले जाने की तैयारी कर रही है।