इंटरटेनमेंट डेस्क, मुंबई : सनी देओल की फिल्म गदर तो लोगों को याद ही होगी। अब धूम मचाने आ रही है गदर की सीक्वल- गदर गदर-2। इसका ट्रेलर रिलीज हो गया है जिसमें सनी देओल उसी पुराने अवतार, उसी अंदाज में नजर आ रहे हैं।
सोशल मीडिया पर हुआ वायरल, मिले करोड़ों व्यूज
टेलर में सनी देओल जबरदस्त एक्शन में दिख रहे हैं। रिलीज होते ही फिल्म का ट्रेलर सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। टेलर रिलीज होने के कुछ ही घंटे बाद करोड़ों में व्यूज मिल गए। अबतक इसे 2.6 करोड़ लोग देख चुके हैं। 3 मिनट 3 सेकेंड के इस टेलर को 50 हजार से अधिक कमेंट्स आ चुके हैं। यह यू ट्यूब के जी स्टूडियो चैनल पर रिलीज हुआ है। महज 13 घंटे में इतना व्यूज यह दिखाता है कि इस फिल्म के प्रति दर्शकों का कितना क्रेज है।
हैंडपंप की जगह क्या हथौड़ा होगा हाथ में ?
फिल्म के ट्रेलर में सनी देओल एक बड़े को हथौड़े लिए दुश्मनों पर वार करते दिखाई दे रहे हैं। ट्रेलर देखने के बाद साफ हो जाता है इस फिल्म में जबरदस्त एक्शन देखने को मिलेगा। यह फिल्म आगामी 11 अगस्त को देश के सभी सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।
22 साल बाद सकीना-तारा सिंह की प्रेम कहानी के बीच दिखेग जबरदस्त एक्शन, इमोशन
करीब 22 साल के बाद एक बार फिर वही तारा सिंह और सकीना की लव स्टोरी देखने को मिलेगी। साथ में सनी देओल की शेर की दहाड़ टाइप का डायलॉग सुनने को मिलेगा। इस फिल्म को लेकर काफी समय से फैंस इंतजार कर रहे थे। यह फिल्म 15 अगस्त के 3 दिन पहले रिलीज होती।
सनी देओल इस बार बेटे को बचाने जायेंगे पाकिस्तान
2001 मैं आई सुपरहिट फिल्म ग़दर एक प्रेम कथा मैं सनी देओल अपनी पत्नी सकीना को लाने पाकिस्तान जाते हैं। जहां उन्हें काफी लड़ाइयां लड़नी पड़ती हैं। काफी खून-खराबा होता है। उसके बाद वह सुरक्षित अपनी पत्नी को अपने देश भारत लेकर आते हैं। वही गदर-2 की कहानी कुछ अलग है, इसमें सनी देओल अपने बेटे को बचाने पाकिस्तान जाते हैं। वहां पर भारी-भरकम हथौड़े से वारकर दुश्मनों का दम निकाल देते हैं।
इंटरनेट पर खूब सर्च किए जा रहे फिल्म के डायलाग
सनी पाकिस्तान में एक से बढ़कर एक डायलॉग भी बोलते हैं जो इंटरनेट पर खूब सर्च किया जा रहा है। जैसा कि टेलर में दिख रहा है की उनका बेटा पाकिस्तान में फंस जाता है। वहां की फौज उसे काफी सताती है। ऐसे में सनी देओल वहां जाते हैं और अपने बेटे को बचाते हैं। वहां एक डायलॉग में तारा सिंह कहते हैं ‘अगर आज पाकिस्तान के लोगों से पूछो वो कहां जाना चाहते हैं, तो आधे से अधिक पाकिस्तान खाली हो जाएगा।
11 अगस्त को सिनेमाघरों में होगी प्रदर्शित
फिल्म के टेलर से पता चलता है कि सनी देओल अपने बेटे को बचाने पाकिस्तान जाते हैं। जहां उन्हें काफी दुश्मनों का सामना करना पड़ता है। दर्शकों में यह उत्सुकता बनी हुई है कि तारा सिंह अपने बेटे को कैसे बचाते है। वहां और क्या होता है, ये सब तो पूरी फिल्म देखने के बाद है पता चल पायेगा। 11 अगस्त को देश के सभी सिनेमा घरों में यह फिल्म लगेगी।
ये हैं फिल्म के मुख्य कलाकार
सनी देओल, अमीषा पटेल, उत्कर्ष शर्मा, सिमरत कौर, लव सिन्हा, गौरव चोपड़ा, नीर सरवर, रोहित चौधरी और मनीष वाधवा ने इस फिल्म में काम किया है। निर्देशन अनिल शर्मा है।
12 जून को “गदर-2” का टीजर हुआ था लांच
गदर-2 का ट्रेलर लांच होने से पहले 12 जून को इसका टीचर भी लांच हुआ था, जो काफी सोशल मीडिया पर हिट हुआ था। टीजर में दर्शकों का जबरदस्त रिस्पांस वह उत्सुकता देखने को मिली थी। करोड़ों व्यू मिले थे।
टीचर में जो डायलॉग था ‘दामाद है वो पाकिस्तान का, उसे नारियल दो, टीका लगाओ, वरना इस बार वो दहेज में लाहौर ले जायेगा’ काफी लोगों ने पसंद किया था। अब गदर -2 का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे है। पिछली बार की गदर ने बॉक्स ऑफिस में जबरदस्त कमाई की थी। इस बार फिल्म का ट्रेलर और दमदार है। सनी देओल के सभी फैंस की दिल की धड़कने तेज हो गई है। इससे पहले फिल्म फिल्म का पहला पार्ट यानी गदर-एक प्रेम कथा को 9 जून 2023 को एक बार फिर सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था।
गदर-2 को इन दो फिल्मों से मिलेगी जबरदस्त टक्कर
11 अगस्त को OMG -2 और “एनिमल” में जबरदस्त टक्कर देखने को मिलेगी। उस दिन तीन बड़े स्टार की फिल्म रिलीज होगी। जिस दिन गदर 2 रिलीज होगी, उसी दिन दो और फिल्म रिलीज होने जा रही है। बता दें कि 11 अगस्त को सिनेमाघरों में सनी देओल की गदर-2 के साथ अक्षय कुमार की फिल्म OMG 2 और रणबीर कपूर की “एनिमल” रिलीज होने वाली है। फिल्म पंडितो के अनुसार तीनों फिल्मों में जबरदस्त टक्कर होगी।