फोटोन न्यूज : अगर आप ई कामर्स के जरिए डिस्काउंट पर सामान खरीदने का इंतजार कर रहे हैं तो तैयारी कर लें। अमेजॅन की ग्रेट इंडियन फ्रीडम फेस्टिवल सेल पूरे भारत में कुछ ही दिनों में शुरू होने वाला है। इस सेल का आनद अमेजॅन प्राइम मेंबर्स 12 घंटे पहले उठा पाएंगे। सेल में क्रेडिट कार्ड से भुगतान करने पर 10 प्रतिशत का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा।
15 अगस्त के मौके पर ग्राहकों के लिए कई तरह की छूट
हर साल यह 15 अगस्त के मौके पर सेल का आयोजन किया जाता है। इस बार इस सेल का आयोजन 5 से 9 अगस्त के बीच किया जा रहा है। अगर आप अमेज़ॅन प्राइम मेंबर्स हैं तो आप 12 घंटे पहले इस सेल का फायदा ले सकते हैं। सेल में क्रेडिट कार्ड से भुगतान करने पर 10 प्रतिशत का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा।
जानें, इतने सस्ते में मिल सकते हैं मोबाइल फोन?
कंपनी ने मोबाइल फोन पर मिलने वाले ऑफर्स की माइक्रोसाइट भी लाइव कर दी है। प्लेटफॉर्म पर Realme Narzo 60 Pro, Samsung Galaxy M04, Samsung Galaxy M14 5G, OnePlus Nord 3, OnePlus 11R, OnePlus 11 और दूसरे फोन्स पर डिस्काउंट मिल रहा है। सेल से आप iPhone 14, iQOO Neo 7 Pro और दूसरे मोबाइल फोन को सस्ते में खरीद पाएंगे।
अगर आप 2 सामान खरीदते हैं तो आपको 10% का डिस्काउंट मिलेगा। वहीं 30 लाख से भी ज्यादा प्रोडक्ट्स पर आपको Amazon कूपन के जरिए 30% का डिस्काउंट मिल सकता है।
दूसरे प्रोडक्ट्स पर भी है ऑफर
सेल में सिर्फ स्मार्टफोन ही नहीं, बल्कि 75 परसेंट तक का डिस्काउंट दूसरे प्रोडक्ट्स पर भी मिलेगा। यहां से आप लैपटॉप, स्मार्टवॉच, ईयरफोन्स और दूसरे इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स को सस्ते में खरीद सकेंगे। Amazon Sale में लैपटॉप्स पर 40 हजार रुपये तक का डिस्काउंट ऑफर मिलेगा।
स्मार्ट टीवी का कर रहे इंतजार तो हो जाएं तैयार
यहां से आप स्मार्ट टीवी को भी सस्ते में खरीद सकते हैं। इस पर 60 परसेंट तक की छूट मिलेगी। इसके अलावा वॉशिंग मशीन, रेफ्रिजरेटर और दूसरे अप्लायंस पर भी डिस्काउंट मिलेगा। गेमिंग की बात करें तो Sony Playstation 5 पर 7500 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा। कंपनी अगले कुछ दिनों में सभी डील्स को रिवील कर सकती है।
इस उत्पादों पर मिलेगा छूट
इस सेल में आपको धांसू ऑफर्स और डिस्काउंट मिलेंगे। जिसमें इलेक्ट्रॉनिक्स गैजेट्स, होम एप्लायंसेस, फैशन, ग्रोसरी, बुक्स, ब्यूटी प्रोडक्ट समेत कई वस्तुएं शामिल हैं। यह सेल आपके लिए सुनहरा मौके हो सकता है। इसलिए आज से ही वस्तुओं पर अच्छे डिस्काउंट पाने के लिए लिस्ट तैयार कर लें ताकि उस वक्त आप आसानी से इसका लाभ उठा सकते हैं। सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि सेल के दौरान आपको खरीदारी जल्दी करनी होगी क्योंकि उत्पादों के स्टॉक लिमिटेड हैं।
अमेज़न मना रहा स्वतंत्रता दिवस का जश्न
अमेज़न इंडिया भारत के स्वतंत्रता दिवस का जश्न मनाने के लिए Amazon Great Freedom Festival Sale का आयोजन कर रहा है। जिसमें सभी कैटेगरी के प्रोडक्ट्स पर भारी छूट और डिस्काउंट्स मिलेगा। इस दौरान आप बहुत ही कम रेट पर आसानी से अपनी पसंदीदा चीजें खरीद सकते हैं। इसमें कंपनी द्वारा भारी मात्रा में बैंकों पर कैश, रिवॉर्ड आदि मिल रहे हैं।