Home » धरती हिलने से चीन में भारी तबाही, दिल्ली में भी मची अफरा-तफरी

धरती हिलने से चीन में भारी तबाही, दिल्ली में भी मची अफरा-तफरी

by Rakesh Pandey
धरती हिलने से चीन में भारी तबाही, दिल्ली में भी मची अफरा-तफरी चीन में 5.5 तीव्रता मापी गई, चीन में रेल परिचालक पर लगी रोक, चीन में रेल परिचालक पर लगी रोक, सोशल मीडिया पर तस्वीर हुई वायरल
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

नई दिल्ली /धरती हिलने से चीन में भारी तबाही : धरती हिलने से चीन के शेडोंग प्रांत में भारी तबाही मची है। लगभग 130 से अधिक इमारतें जमींदोज होने की जानकारी सामने आ रही हैं। वहीं, लोगों को भी भारी संख्या में नुकसान पहुंचने की संभावनाएं जताई जा रही है। हालांकि, राहत कार्य जोर-शोर से चल रही है। इधर, भारत की राजधानी दिल्ली-एनसीआर सहित पंजाब-चंडीगढ़ तथा जम्मू कश्मीर में भी झटके महसूस किए गए।

जिसके कारण यहां भी अफरा-तफरी मच गई। संयोग अच्छा था कि यहां भूकंप की तीव्रता कम थी अन्यथा यहां भी भारी नुकसान से इंकार नहीं किया जा सकता है। धरती हिलने से चीन में न सिर्फ इमारतें गिरी है बल्कि वहां पर सबकुछ तहस-नहस हो गया है। गैस पाइपलाइन भी फट गई है, जो काफी खतरनाक हो सकता है। हालांकि, इससे निपटने में पूरी सरकार लगी हुई है।

चीन में 5.5 तीव्रता मापी गई

भूंकप की तीव्रता काफी जोर से था। 5.5 तीव्रता के आगे चीन में बड़ी-बड़ी इमारतें टूटकर गिर गई है। कहा जा रहा है कि भूंकप का केंद्र धरती की सतह से ज्यादा अंदर (गहराई) पर नहीं था। अन्यथा इतना नुकसान नहीं होता।

चीन में रेल परिचालक पर लगी रोक

धरती हिलने से चीन में अफरा-तफरी का माहौल है। वहां ट्रेन परिचालन भी बंद कर दी गई है। इससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ऐसा लग रहा कि पूरा चीन ठहर सा गया है। लगभग सभी कार्य ठप पड़ गई है। स्टेशन पर भारी संख्या पर यात्रियों की भीड़ लगी हुई है।

झटका इतना तेज था कि इमारतें स्प्रिंग की तरह हिलने लगी

चीन में भूकंप की घटनाएं देर रात 2 बजकर 33 मिनट पर हुई। इस दौरान लोग गहरी नींद में सोए हुए थे। तभी अचानक से इमारतें स्प्रिंग की तरह हिलने लगी। भूकंप के झटके इतने तेज थे कि लोगों को संभलने का भी मौका नहीं मिला। जो जहां था वहीं गिरने लगा। भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5.5 मापी गई है। वहीं, केंद्र की गहराई महज 10 किलोमीटर थी।

सोशल मीडिया पर तस्वीर हुई वायरल

चीन में धरती हिलने की कुछ तस्वीर सोशल मीडिया पर भी वायरल हुई है। चीनी सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीर में कुछ लोग भागते दिख रहे हैं। वहीं, इमारतें, बाउंड्री की दीवार गिरने से मलबा सड़कों पर बिखर गया है। अंधेरे में जान बचाने के लिए भागने के क्रम में इन्हीं मलबों से टकराकर गिरे और घायल हो गए।

READ ALSO : Australian Open 2023 के फाइनल में हार गए एचएस प्रणॉय, चीनी खिलाड़ी से कड़ी टक्कर में मिली शिकस्त

Related Articles