जामताड़ा : रेल सेवा के मामले में दुमका क्षेत्र के लोगों को सुविधा मिलनेवाली है। सांसद सुनील सोरेन के प्रयास से दुमका लोकसभा क्षेत्र में तीन ट्रेनों का ठहराव सुनिश्चित हो गया है।
किस ट्रेन का किस स्टेशन पर होगा ठहराव?
ईस्टर्न रेलवे की ओर से निर्गत किए गए पत्र के अनुसार जिन ट्रेनों का ठहराव सुनिश्चित किया गया है उनमें पहली ट्रेन सियालदह-गोड्डा मेमू स्पेशल (03111-03112) ट्रेन अब शिकारीपाड़ा स्टेशन में भी रुकेगी। बहुत जल्द यानि 18 अगस्त 2023 से इसका ठहराव सुनिश्चित हो जाएगा। हावड़ा-प्रयागराज रामबाग (विभूति एक्सप्रेस 12333-12334) का अब जामताड़ा स्टेशन पर भी रुकेगी। विभूति एक्सप्रेस का जामताड़ा में ठहराव आगामी 18 अगस्त से होगा। इसी कड़ी में तीसरी ट्रेन एर्नाकुलम- पटना (22643-22644) है। इस ट्रेन का भी ठहराव अब जामताड़ा में सुनिश्चित कर दिया गया है। आगामी 17 अगस्त से इसका स्टॉपेज जामताड़ा में होने लगेगा।
सांसद ने प्रधानमंत्री व रेलमंत्री को दिया धन्यवाद
इन दिनों ट्रेनों का ठहराव अपने लोकसभा में सुनिश्चित होने पर सांसद सुनील सोरेन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव को जनता की ओर से धन्यवाद दिया है। सांसद ने कहा कि क्षेत्र भ्रमण के दौरान काफी दिनों से लोगों की मांग थी कि इन ट्रेनों का स्टॉपेज सुनिश्चित कराया जाए ताकि आवागमन में आसानी हो। इसी के मद्देनजर उन्होंने प्रयास किया था और अब इन तीनों ट्रेनों का लाभ उस क्षेत्र की जनता को प्राप्त होगा।