Home » विभूति एक्सप्रेस समेत दो ट्रेनों को जामताड़ा में मिला ठहराव

विभूति एक्सप्रेस समेत दो ट्रेनों को जामताड़ा में मिला ठहराव

by Rakesh Pandey
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

जामताड़ा : रेल सेवा के मामले में दुमका क्षेत्र के लोगों को सुविधा मिलनेवाली है। सांसद सुनील सोरेन के प्रयास से दुमका लोकसभा क्षेत्र में तीन ट्रेनों का ठहराव सुनिश्चित हो गया है।

किस ट्रेन का किस स्टेशन पर होगा ठहराव?

ईस्टर्न रेलवे की ओर से निर्गत किए गए पत्र के अनुसार जिन ट्रेनों का ठहराव सुनिश्चित किया गया है उनमें पहली ट्रेन सियालदह-गोड्डा मेमू स्पेशल (03111-03112) ट्रेन अब शिकारीपाड़ा स्टेशन में भी रुकेगी। बहुत जल्द यानि 18 अगस्त 2023 से इसका ठहराव सुनिश्चित हो जाएगा। हावड़ा-प्रयागराज रामबाग (विभूति एक्सप्रेस 12333-12334) का अब जामताड़ा स्टेशन पर भी रुकेगी। विभूति एक्सप्रेस का जामताड़ा में ठहराव आगामी 18 अगस्त से होगा। इसी कड़ी में तीसरी ट्रेन एर्नाकुलम- पटना (22643-22644) है। इस ट्रेन का भी ठहराव अब जामताड़ा में सुनिश्चित कर दिया गया है। आगामी 17 अगस्त से इसका स्टॉपेज जामताड़ा में होने लगेगा।

READ ALSO : जमशेदपुर : सिदगोड़ा सूर्य मंदिर परिसर का क्रीड़ा उद्यान के रूप में होगा परिर्वतन, बाल दिवस से पूर्व संपूर्ण होगा निर्माण कार्य

सांसद ने प्रधानमंत्री व रेलमंत्री को दिया धन्यवाद

इन दिनों ट्रेनों का ठहराव अपने लोकसभा में सुनिश्चित होने पर सांसद सुनील सोरेन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव को जनता की ओर से धन्यवाद दिया है। सांसद ने कहा कि क्षेत्र भ्रमण के दौरान काफी दिनों से लोगों की मांग थी कि इन ट्रेनों का स्टॉपेज सुनिश्चित कराया जाए ताकि आवागमन में आसानी हो। इसी के मद्देनजर उन्होंने प्रयास किया था और अब इन तीनों ट्रेनों का लाभ उस क्षेत्र की जनता को प्राप्त होगा।

Related Articles