स्पेशल डेस्क,मुंबई : टीवी और बॉलीवुड एक्ट्रेस मंदिरा बेदी के पति राज कौशल का जून 2021 में निधन हो गया था। उनके निधन के बाद वह अकेले पड़ गई थीं। अकेले ही दो बच्चों की परवरिश कर रही हैं लेकिन हाल ही में उनकी लाइफ में एक शख्स ने एंट्री ली है। दावा किया जा रहा है एक्ट्रेस नए सिरे से रिलेशन में आ गई हैं।
एक्ट्रेस, टीवी प्रेजेंटर, प्रोड्यूसर और फैशन डिजाइनर मंदिरा बेदी इन दिनों काफी चर्चा में हैं। 51 साल की यह एक्ट्रेस अपने नये रिलेशनशिप को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं। उनके पति और फिल्ममेकर राज कौशल का जून 2021 में हार्ट अटैक से निधन हो गया था। पति के निधन के बाद एक्ट्रेस सदमे में थीं। उनके सोशल मीडिया पोस्ट से पता चलता था कि वह बुरी तरह से टूट गई थीं। दो बच्चों की जिम्मेदारी पूरी तरह से उन्हीं पर आ गई थी। बतौर सिंगल पेरेंट्स वह अपनी जिम्मेदारियों को बखूबी निभा रही हैं लेकिन अब लगता है कि उन्हें अपने बच्चों की परवरिश के लिए एक पार्टनर मिल गया है।
दअरसल, मंदिरा बेदी की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। इन तस्वीरों में वह अपने करीबी दोस्त के साथ रोमांटिक पोज में नजर आ रही है।मंदिरा ने जो तस्वीरें शेयर की, उसमें उन्हें पूल में दोस्त रोमांटिक पोज देते हुए देखा गया। बिकिनी में उनका ग्लैमरस अंदाज भी देखने को मिला।मंदिरा के इस करीबी दोस्त का नाम आदित्य मोटवानी है। दावा किया जा रहा है कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीरें करीब एक साल पुरानी हैं।
कहां खींची गई मंदिरा बेदी और आदित्य मोटवानी की तस्वीर
मंदिरा बेदी और आदित्य मोटवानी की यह तस्वीरें थाईलैंड वेकेशन के दौरान की हैं। एक तस्वीर में मंदिरा को आदित्य की नाक में उंगली करते हुए भी देखा जा सकता है। यह तस्वीरें उन्होंने आदित्य के बर्थडे पर शेयर की थीं। उन्होंने अपने इस पोस्ट के कैप्शन में लिखा था, यह तस्वीरें बताती हैं कि आप मेरे लिए क्या हैं।
READ ALSO : कंगना रनौत की ‘चंद्रमुखी-2’ का ट्रेलर रिलीज: लुक की हो रही हर तरफ चर्चा
यहां से शुरू हुई डेटिंग रूमर्स
लेकिन अचानक से दोनों के बीच रिलेशनशिप की खबरें कैसे उड़ने लगीं ये भी जान लेते हैं। दरअसल, सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वालीं मंदिरा बेदी की ओर से अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से तस्वीरें शेयर करने के खास मायने मतलब निकल जाने लगे। इन फोटोज में वो अपने बेस्ट फ्रेंड के आदित्य मोटवानी के बेहद क्लोज दिखाई दे रही हैं। उनकी और आदित्य की फोटो देखकर सबको ये ऐसा लग रहा है जैसे दोनों के बीच कुछ तो खिचड़ी पक रही है। दोनों की इन कोजी फोटोज ने अब सभी सोशल मीडिया यूजर्स का ध्यान खींचा हुआ है। इस दौरान कुछ लोग एक्ट्रेस को ट्रोल भी करने लगे।