Home » Project Impact: अब हर दिन 10 बच्चों को टीका लगाकर स्वागत करेंगे गुरू जी, जानिए योजना

Project Impact: अब हर दिन 10 बच्चों को टीका लगाकर स्वागत करेंगे गुरू जी, जानिए योजना

by Rakesh Pandey
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

जमशेदपुर : राज्य के सभी सरकारी विद्यालयों में इस महीने से Project Impact लागू कर दिया गया। झारखंड शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद रांची ने इसे लेकर सभी जिलों को निर्देश जारी करते हुए 1 से 12वीं कक्षा में इसे लागू करने को कहा है।

निर्देश के साथ ही परिषद ने इससे संबंधित एसओपी भी जारी किया है। जिसमें बताया गया है कि प्रोजेक्ट इंपैक्ट के तहत स्कूलों में कौन कौन सी गतिविधियां आयोजित होंगी।

इस एसओपी में कुल 35 गतिविधियों को अनिवार्य रूप से स्कूल में लागू करने को कहा गया है। इसके तहत हर विद्यालय दिवस पर स्कूल में सबसे पहले पहुंचने वाले 10 बच्चों का स्वागत वहां के शिक्षकों के द्वारा किया जाएगा। बच्चों का स्वागत नमस्ते के साथ होगा।

इसके बाद उन्हें चंदन टीका लगाकर फूल माला शिक्षक पहनाएंगे। परिषद ने कहा है कि इसके जरिए बच्चों में सबसे पहले स्कूल पहुंचने की लालसा विकसित होगी। इसके साथ ही हर स्कूल में प्रत्येक दिन कम से कम एक स्मार्ट क्लास आयोजित करने को भी कहा गया है।

कोडरा में चल रहा है Project Impact अब पूरे राज्य में लागू हो रहा:

परिषद की ओर से जारी नोटिफिकेशन में कहा गया है कि नावाचारी प्रयोग के तहत कोडरमा जिले में उपायुक्त के पहल पर प्रोजेक्ट इंपैक्ट का संचालन किया जा रहा है। इसके परिणाम स्वरूप कोडरमा जिले के बच्चों में कई सकारात्मक बदलाव देखने को मिला है।

बदलाव के फलस्वरूप बच्चों के बौद्धिक विकास का स्तर भी बढ़ता हुआ नजर आ रहा है। ऐसे में इसे सितंबर 2023 से पूरे राज्य में लागू किया जा रहा है।

Project Impact: अब स्कूल में यह होगा:

:: बच्चे प्रार्थना सभा में खुद से पंक्तिबद्ध होंगे इसमें हाउस कप्तान की जिम्मेदारी होगी की वे अपने हाउस के सभी छात्रों को पंक्तिबद्ध करवाएं।
:: प्रार्थना सभा में बच्चों के द्वारा प्रतिदिन न्यूज पढ़ेंगे। इसके लिए वे घर से न्यूज पढ़कर आएंगे।
:: प्राथना सभा में बच्चो से जीके का प्रश्न पूछा जाएगा, इसे राज्यस्तर से भेजा जाएगा, ताकि बच्चे क्विज के प्रति उत्सुक हो सकें।
:: बच्चे आज का सुविचार लिखकर प्रार्थना सभा में लाएंगे और उसे बताएंगे।
:: पूरे सप्ताह में कम से कम एक दिन प्रार्थना सभा में योग/ व्यायाम का अभ्यास बच्चे करेंगे।

READ ALSO : एसपीजी निदेशक हजारीबाग निवासी अरुण कुमार सिन्हा का निधन

Project Impact के तहत गतिविधियां भी होंगी आयोजित:

इसके तहत डिस्प्ले बोर्ड लगाया जाएगा, इस पर शिक्षक का नाम समेत, दिन, तिथि, थॉट ऑफ द डे, वर्ड ऑफ द डे, क्लास में बच्चों की संख्या आदि को लिखना होगा। वहीं अब कक्षा की नियमित साफ सफाई बच्चों के ही द्वारा की जाएगी।

कक्षा में प्रतिदिन बच्चे की जगह को बदला जाएगा, हर दो महीने पर क्लास मॉनिटर को बदला जाएगा। वहीं खेल, ऑर्ट व क्राफ्ट कल्चर से संबंधित गतिविधियां आयोजित की जाएंगी। । क्लब फार्मेशन, महत्वपूर्ण दिवस मनाने के साथ ही स्कूल के दीवारों पर हेल्प लाईन नंबर अंकित किया जाएगा।

Related Articles