Home » केयू: यूजी ओल्ड कोर्स पहले, तीसरे व पांचवें सेमेस्टर के परीक्षा की तिथि घोषित

केयू: यूजी ओल्ड कोर्स पहले, तीसरे व पांचवें सेमेस्टर के परीक्षा की तिथि घोषित

by Rakesh Pandey
Kolhan University
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

जमशेदपुर: काेल्हान विश्वविद्यालय ने स्नातक ओल्ड कोर्स के विभिन्न सेमेस्टर के परीक्षाओं की तिथि घोषित कर दी है। जारी अधिसूचना के तहत यूजी थर्ड सेमेस्टर ओल्ड कोर्स की परीक्षा 11 अक्टूबर से शुरू होगी और 30 नवंबर तक संचालित होगी। परीक्षा के समय की बात करें तो यह सुबह 9:00 से शुरू होगा दोपहर 12:00 तक चलेगी।

केयू की ओर से बताया गया कि अभी परीक्षा केंद्र का निर्धारण नहीं किया गया है लेकिन जल्द ही केंद्र निर्धारण कर उसकी सूची भी विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया जाएगा। परीक्षा शुरू होने से 10 दिन पहले परीक्षार्थियों का एडमिट कार्ड कोल्हन विश्वविद्यालय के वेबसाइट पर जारी होगा।

यूजी ओल्ड कोर्स पहले तीसरे व पांचवें सेमेस्टर के परीक्षा की तिथि घोषित

यूजी ओल्ड कोर्स पहले तीसरे व पांचवें सेमेस्टर के परीक्षा की तिथि घोषित

इसी प्रकार विश्वविद्यालय ने स्नातक 5 में सेमेस्टर ओल्ड कोर्स के परीक्षा की तिथि भी निर्धारित कर दी है। यह परीक्षा 6 अक्टूबर से शुरू होगी और 17 अक्टूबर तक चलेगी जारी नोटिफिकेशन के तहत परीक्षा दूसरी पाली में दोपहर 2:00 बजे से शुरू होकर शाम 5:00 बजे तक चलेगी इसके लिए रिपोर्टिंग टाइम दोपहर 1:30 मिनट है।

यूजी ओल्ड कोर्स पहले तीसरे व पांचवें सेमेस्टर के परीक्षा की तिथि घोषित

एमडीएस फाइनल ईयर परीक्षा की तिथि घोषित:

काेल्हान विश्वविद्यालय ने एमडीएस फाइनल ईयर के परीक्षा की तिथि भी घोषित कर दिया है। इससे संबंधित नोटिफिकेशन गुरुवार को जारी किया गया है। इसके तहत परीक्षा 16 सितंबर से शुरू होगी और 22 सितंबर तक संचालित होगी। ग्रेजुएट कॉलेज को परीक्षा केंद्र बनाया गया है अगर परीक्षा शुरू होने के समय की बात करें तो यह सुबह 10:00 बजे से शुरू होकर दोपहर 1:00 तक चलेगी।

यूजी ओल्ड कोर्स पहले तीसरे व पांचवें सेमेस्टर के परीक्षा की तिथि घोषित

यूजी ओल्ड कोर्स प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा 10 अक्टूबर से होगी शुरू:

काेल्हान विश्वविद्यालय ने स्नातक प्रथम सेमेस्टर ओल्ड काेर्स में दाखिला लेने वाले छात्राें के परीक्षा की तिथि घाेषित कर दी है। यह परीक्षा 10 अक्टूबर से शुरू हाेकर 1 दिसंबर तक संचालित हाेगी। विवि की ओर से जारी अधिसूचना के तहत परीक्षा सुबह 9 बजे से शुरू हाेकर दाेपहर 12 बजे तक संचालित हाेगी। इसके लिए रिपाेर्टिंग टाईमिंग 8.30 बजे है। इससे संबंधित एडमिट कार्ड इस महीने के अंतिम सप्ताह में विवि की वेबसाइट पर अपलाेड कर दिया जाएगा। हालांकि विवि ने अभी परीक्षा केंद्र के नाम की घाेषणा नहीं की है। लेकिन जल्द ही इसकी सूची भी जारी कर दी जाएगी।

Read Also : एक्सएलआरआई ने केस एंड सिमुलेशन कंपीटीशन 2023 में जीता यूएस अवार्ड

Related Articles