गोड्डा : झारखंड के गोड्डा जिले में दर्दनाक घटना घटी है। नहाने के लिए डैम में गए युवक की डूबने से मौत हो गई है। सदर प्रखंड की नेपुरा पंचायत के मोलनकित्ता के पास कझिया नदी में स्थित अर्ध निर्मित सैदापुर बीयर (डैम) में स्नान के लिए गया 18 वर्षीय युवक प्रीतम कुमार दास डूब गया। घटना गुरुवार की दोपहर बाद की है।
मृतक नेपुरा पंचायत के केंदुआ परासी गांव निवासी मधुसुदन दास के पुत्र थे। घटना की सूचना पर ग्रामीण की भारी भीड़ डैम के किनारे जमा हो गई । वहां सूचना पाकर मुफस्सिल थाना प्रभारी गजेश कुमार भी सदलबल पहुंचे। देर शाम करीब साढ़े पांच बजे ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत कर शव को डैम से बाहर निकाला। उक्त हादसे के बाद स्वजनों सहित ग्रामीणों में मातम पसर गया है।
नहाने के लिए गए युवक की डैम में डूबने से मौत
जानकारी के मुताबिक केंदुआ परासी गांव के तीन युवक दोपहर बाद तीन बजे मोलनाकित्ता के पास कझिया नदी में बन रहे सैदापुर डैम में स्नान के लिए गये थे। इस दौरान प्रीतम गहरे पानी में फंस गया और डूबने लग। वहां उनके दो दोस्त किसी तरह बचकर बाहर निकल गये लेकिन प्रीतम कुमार दास नहीं निकल पाया और डैम के गहरे पानी में डूब गया। इधर उसके दोस्तों ने इसकी इसकी सूचना स्वजनों सहित आसपास के ग्रामीणों को दी।
सूचना पाकर केंदुआ परासी, मोलनाकित्ता, दियारा, कनना आदि गांवों के हजारों लोग वहां जमा हो गये और युवक को निकालने का प्रयास शुरू किया। इस दौरान जिला परिषद अध्यक्ष बेबी देवी के प्रतिनिधि सूरज कुमार सिंह, मुखिया प्रतिनिधि दीपक पासवान, पूर्व उपमुखिया अवधेश कुमार सिंह, समाजसेवी संतोष कुमार सिंह, विमलेश झा आदि भी घटना स्थल पर पहुंचे। करीब दो घंटे के बाद शव को ग्रामीण के सहयोग से डैम से बाहर निकाला जा सका।
इस दौरान लोगों को जीवित रहने की उम्मीद थी। लोगों ने प्रीतम के शरीर से पानी निकालने का प्रयास किया गया लेकिन शरीर में कोई गतिविधि नहीं हुई। इसके बाद मुफस्सिल थाना प्रभारी गजेश कुमार सदलबल आए और युवक को लेकर अस्पताल चले गए। चिकित्सकों ने जांच के बाद प्रीतम कुमार दास को मृत घोषित कर दिया।
वहीं मौत की खबर मिलते ही स्वजनाें सहित ग्रामीणों में कोहराम मच गया। मां का रो-रोकर बुरा हाल है। पूरा परिवार सदमे में है। ग्रामीणों ने बताया कि मृतक का परिवार बेहद की गरीब है व मां पिता के जीने का सहारा था। लोगों ने जिला प्रशासन से मृतक के परिवार को पांच लाख रूपया व सभी तरह की सरकारी सहायता देने की मांग की है।
वही थाना प्रभारी गजेश कुमार ने कहा कि पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है। इस बाबत पंचायत के पूर्व उपमुखिया अवधेश सिंह ने पीड़ित परिवार को सरकारी सहायता दिलाने की मांग की है।
READ ALSO : झारखंड में हर दिन 4 की लुट रही अस्मत, रिश्ते भी हो रहे तार-तार