नागपुर : आजकल सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक ऐसा माध्यम है जो लोगों को आपस में जोड़ता है लेकिन यह दिलों को तोड़ता भी है। इसके कई नुकसान भी सामने आते रहे हैं। एक नया मामला महाराष्ट्र के नागपुर से सामने आया हैं जिसमें ब्लैकमेल से परेशान होकर शादीशुदा युवक नदी के पुल पर पहुंचा। पहले वह फेसबुक पर लाइव हुआ। शायद वह दुनिया को या किसी खास को यह दिखाना चाहता था कि वह क्या करने जा रहा है। फेसबुक पर लाइव होने के बाद उसने नदी में छलांग लगा दी।
क्या है मामला
करीब 38 साल का मनीष नागपुर में व्यवसाय करता था। वहां वह अपने परिवार के साथ रहता था। इस दौरान मनीष की दोस्ती एक 19 वर्षीय लड़की से हो गई। मनीष ने आत्महत्या करने से पूर्व एक लाइव वीडियो बनाया जिसमें कथित तौर पर उसने अपनी गर्लफ्रेंड पर आरोप लगाया है कि उसे लड़की के परिवार वाले रेप के केस में फंसाने की धमकी देकर ब्लैकमेल कर रहे हैं। उससे रुपये की डिमांड की जा रही है। इसलिए वह अपनी जान दे रहा है।
रेप का आरोप लगाने की दी जा रही थी धमकी
पुलिस ने बताया कि युवक ने यह दावा किया था कि कथित गर्लफ्रेंड और उसके परिवार के सदस्य फेसबुक लाइव के दौरान 5 लाख रुपये की मांग भी कर रहे थे। पैसे नहीं देने पर उसके खिलाफ रेप का आरोप लगाने की धमकी दे रहे थे। 6 सितंबर को लड़की अपने घर से लापता हो गई थी। लड़की के भागने के मामले में उसके परिवार वालों का आरोप था कि वह मनीष के साथ भाग गई थी।
शादीशुदा युवक तीन बच्चों का था पिता
आत्महत्या करनेवाला मनीष शादीशुदा है और तीन बच्चों का पिता भी है। अपने परिवार द्वारा ही उत्पीड़न के चलते वह काफी निराश था। युवक ने युवती के साथ किसी भी तरह के शारीरिक संबंध होने के दावों से इनकार किया और आत्महत्या से पहले अपने फेसबुक लाइव के दौरान युवती और उसके परिवार के सदस्यों और एक फोटो स्टूडियो संचालक को अपनी मौत का जिम्मेदार ठहराया है। फेसबुक लाइव वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने सर्च ऑपरेशन भी चलाया और काफी मशक्कत के बाद युवक का शव नदी से बरामद किया गया। नागपुर की कलमना पुलिस ने मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया है।