पटना : बिहार में कानून-व्यवस्था पर एक बार फिर सवाल उठने लगे हैं। लोगों का मानना है कि अपराधियों के बीच कानून का डर कम हो रहा है। इसी कड़ी में बिहार के सीवान में एक बीजेपी नेता की बीच सड़क पर गोली मारकर हत्या की गई है। बदमाशों ने रात के वक्त घर लौटते हुए बीजेपी नेता शिवाजी पर हमला किया है। हमले में उनका एक रिश्तेदार भी घायल हुआ है जिसका इलाज हॉस्पिटल में किया जा रहा है। गोली की आवाज सुनकर आस-पास के लोग दौड़कर नेता के पास पहुंचे लेकिन उनकी मौके पर ही मौत हो गई थी। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
गोलियों की आवाज सुन दौड़े लोग
घटना के वक्त बीच रास्ते पर जब गोलियों की आवाज गूंजी तो आस-पास के लोग मौके पर दौड़कर पहुंचे। तब तक बीजेपी नेता की मौत हो चुकी थी। हत्या की इस वारदात के बाद से पूरे इलाके में खौफ का माहौल है। वहीं पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पूरे घटनाक्रम का जायजा लिया है। मौके पर सीवान सदर एसडीओपी फिरोज आलम और इंस्पेक्टर सुदर्शन राम भी पहुंचे। बताया जा रहा है कि इससे पहले शिवाजी के घर में अगस्त से लेकर अभी तक 3 लोगों की मौत हो चुकी थी। परिवार में तीन मौतों से उनका परिवार पहले से ही गमगीन था।
पुलिस खंगाल रही सीसीटीवी फुटेज
बीजेपी जिलाध्यक्ष संजय पांडे ने शिवाजी की मौत पर शोक जाहिर किया है। उन्होंने कहा है कि शिवाजी बीजेपी के बहुत ही एक्टिव कार्यकर्ता थे। वहीं इस हत्याकांड के बाद पुलिस महकमे में भी हड़कंप मचा हुआ है। बेखौफ हत्यारे मौके से फरार हो गए हैं और पुलिस उनकी धरपकड़ के लिए शहर के सभी सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है।