Home » अब WhatsApp से करें पेमेंट, यूजर डेबिट, क्रेडिट कार्ड का भी कर सकेंगे इस्तेमाल

अब WhatsApp से करें पेमेंट, यूजर डेबिट, क्रेडिट कार्ड का भी कर सकेंगे इस्तेमाल

by Rakesh Pandey
अब WhatsApp से करें पेमेंट
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

नई दिल्ली : सोशल मीडिया के क्षेत्र में क्रांतिकारी बदलाव देखने को मिल रहा है। अब यह आपके जीवन को और भी ज्यादा आसान बना दिया है। ऐसे में WhatsApp एक नया फीचर्स लेकर आया है, जिससे यूजर्स यूपीआई ऐप, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड और नेट बैंकिंग का यूज करके ऑनलाइन पेमेंट कर सकेंगे। इसका लाभ अधिक से अधिक लोगों को हो सकेगा। चूंकि, सोशल मीडिया ऐप्स में WhatsApp दुनियाभर में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला मैसेजिंग ऐप है। कंपनी अपने यूजर्स को बांधे रखना चाहती है। इसे लेकर WhatsApp लगातार अपने प्लेटफॉर्म में नए नए अपडेट और फीचर्स जोड़ते रहा है।
—————–
अभी इतने लोग करते हैं WhatsApp पेमेंट फीचर का इस्तेमाल

क्या आपको पता है अभी भारत में WhatsApp के कितने यूजर्स हैं? कितने यूजर्स पेमेंट फीचर्स का इस्तेमाल करते हैं? शायद नहीं। तो आइए हम इसके बारे में आपको विस्तार से बताते हैं। दरअसल, WhatsApp की तरफ से दी गई एक जानकारी में कहा गया है कि भारत में WhatsApp के 500 मिलियन यूजर्स हैं, लेकिन इनमें से सिर्फ 100 मिलियन यूजर्स ही Whatsapp पेमेंट फीचर का इस्तेमाल करते हैं। बाकी के लोगों को भी इस सेवा से जोड़ने के लिए कंपनी ने नए फीचर्स लेकर आई है।
—————-
अब लोगों के पास पेमेंट करने का ज्यादा होगा ऑप्शन

आपको बदा दें कि यह सेवा शुरू होने से लोगों के पास अब पेमेंट करने का ज्यादा से ज्यादा सुविधाएं उपलब्ध होगी। अभी तक Whatsapp एंड टू एंड शॉपिंग जियो मार्ट और चेन्नई और बैंगलोर मेट्रो सिस्टम में उपलब्ध थी। लेकिन अब नया फीचर आ गया है, जिसके बाद किसी भी चीज के लिए पेमेंट करने के लिए ज्यादा से ज्यादा पेमेंट ऑप्शन इस्तेमाल करने की सुविधा मिलेगी।
—————
इस तरह करना होगा पेमेंट

Whatsapp के इस फीचर्स को लेकर आपके मन में कई तरह के सवाल चलते होंगे। तो आइए उसे भी दूर कर देते हैं। आपका पहला सवाल होगा कि इस फीचर से कैसे खरीदारी की जा सकती है। तो इसका जवाब Whatsapp ने अपने साइट पर दिया है। इसमें बताया गया है कि यह एक ऐसा फीचर है जिसके जरिए चैटिंग के दौरान आसानी से खरीदारी लोग कर सकेंगे।
—————
अब लोग अपने कार्ट में आइएम को जोड़ सकेंगे

Whatsapp ने अपने साइट पर यह भी बताया है कि अब लोग अपने कार्ट में आइटम जोड़ सकते हैं और भारत में चल रहे सभी UPI Apps के जरिए या डेबिट और क्रेडिट कार्ड जैसे किसी भी पसंदीदा तरीके से पेमेंट कर सकते हैं। इतना ही नहीं यह सेवा और आसान बनाने के लिए Whatsapp ने रेजरपे और पेयू के साथ पार्टनरशिप भी की है।
——————
क्या है मकसद, जानिए

दरअसल, हर कंपनी अपने यूजर्स को जोड़े रखना चाहती है। ऐसे में हाल के दिनों में तमाम फीचर लाए गए हैं। ताकि यूजर्स को इधर-उधर भटकना नहीं पड़े। विशेषज्ञ कहते हैं कि WhatsApp ने इस नए फीचर को सोच समझ कर लाई है। इस फीचर का मकसद न सिर्फ अपने यूजर्स को रोक कर रखना है बल्कि इसके जरिए यूजर्स को WhatsApp के जरिए खरीदारी करने के लिए प्रमोट करना भी है। भारत में WhatsApp को करीब 500 मिलियन लोग इस्तेमाल करते हैं, लेकिन इतने लोगों में से लगभग 100 मिलियन यूजर्स ही WhatsApp से पेमेंट करते हैं। ऐसे में कंपनी ज्यादा से ज्यादा लोगों को WhatsApp पेमेंट से जोड़ना चाहती है।
—————
मेटा कंपनी के फाउंडर ने क्या कहा?

फेसबुक, व्हाट्सऐप और इंस्टाग्राम जैसे ऐप्स की कंपनी मेटा ने व्हाट्सऐप के साथ कारोबार को जोड़ने के लिए बड़े फैसले लिए हैं। मेटा के फाउंडर और सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने इस बारे में कहा है कि भारत लोगों और व्यवसायों के मैसेजिंग अपनाने के मामले में दुनिया में अग्रणी है। व्हाट्सऐप ने कहा कि वह पेमेंट को आसान बनाने के लिए रेजरपे और पेयू जैसे साझेदार के साथ काम कर रही है।

READ ALSO : भारत के सबसे बड़े फैशन ई-टेलर AJIO लेकर आया ऑल स्टार्स सेल,

Related Articles