रांची : Road Accident in Ranchi: तेज रफ्तार का कहर जारी है। यह रफ्तार लोगों की जान ले रही है। कुछ ही दिन पहले ओरमांझी में बस व हाइवा के बीच हुई जोरदार टक्कर में एक व्यक्ति की जान चली गई थी जबकि कई घायल अब भी इलाजरत हैं। वहीं गुरुवार को राजधानी से सटे क्षेत्र में ही तेज रफ्तार कार के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से 4 लोगों की मौत हो गई।
Accident : डुमरदागा मार्ग पर हुई घटना, काफी तेज थी कार की रफ्तार
यह भीषण सड़क हादसा (Accident) सदर थाना क्षेत्र के बूटी मोड़ से डुमरदगा जाने वाले मार्ग पर आधी रात के बाद हुई। जो कार दुर्घटनाग्रस्त हुई उसकी रफ्तार काफी तेज थी, ऐसा प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है। जानकारी के अनुसार चालक कार को काफी तेज रफ्तार में चला रहा था और कार की गति पर वह नियंत्रण नहीं रख सका। ओवरस्पीड कार चालक के नियंत्रण से बाहर हो गई और तेज गति में ही पोल से टकरा गई।
मौके पर ही हुई युवकों की मौत, कार के उड़े परखच्चे
ओवरस्पीड कार पोल से जोरदार टक्कर के बाद खूब तेजी से पलट गई और इसमें सवार चार युवकों की मौत मौके पर ही हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। यह बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। वहीं, इस भीषण सड़क दुर्घटना (Accident) की सूचना मिलने पर पुलिस की टीम दुर्घटना स्थल पर पहुंची और अपनी औपचारिक कार्रवाई में जुट गई। पुलिस ने दुर्घटना की जांच शुरू कर दी है। बता दें कि सड़क हादसा न हो इसके लिए यातायात विभाग की ओर से समय-समय पर जागरुकता अभियान चलाया जाता है। ताकि सड़क हादसे (Accident) को कम किया जा सके।
Accident : पोस्टमार्टम के लिए भेजे गए शव, पुलिस कर रही जांच
इस भयानक दुर्घटना के संबंध में पुष्टि करते हुए सदर थाना प्रभारी ने बताया कि थाना क्षेत्र में आधी रात के बाद एक सड़क दुर्घटना में चार लोगों की मौत हो गई। कार चालक ने नियंत्रण खो दिया था। तेज गति से चल रही कार बिजली के खंभे से टकराकर पलट गई। कार में सवार चार लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने औपचारिकताओं को पूरा करने के बाद चारों शवों को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया है। अब आगे की जांच की जा रही है।
साथी को छोड़ने ओरमांझी जा रहे थे सभी युवक
थाना प्रभारी ने आगे बताया कि राजू साहू को ओरमांझी छोड़ने बरियातू के तीन युवक अफरोज अंसारी, साबिर अंसारी और आमिर हुसैन कार में सवार होकर निकले थे। इस तरह से चारों युवक इस कार पर सवार थे। हादसा (Accident) गुरुवार देर रात 1:30 बजे हुआ जब तेज रफ्तार के कारण कार अनियंत्रित होकर पोल से टकरा गई। मौके पर ही तीनों की मृत्यु हो गई।
पुलिस ने बताया कि कार पर सवार चारों युवक थे और उनकी उम्र 25-30 वर्ष के बीच थी। इनमें तीन मृतक बरियातू बस्ती के रहने वाले थे जबकि एक ओरमांझी का निवासी था। ओरमांझी निवासी युवक को उसके घर छोड़ने के लिए ही बाकी तीन युवक बरियातू से ओरमांझी कार में सवार होकर जा रहे थे।
Accident : पसरा मातम, घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल
जैसे ही युवकों के घरवालों को दुर्घटना की सूचना मिली, सभी बदहवास हो गए। मौके पर पहुंचे परिवार के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल रहा। घटना देर रात हुई थी। पुलिस की मदद से मृत युवकों की पहचान कराई गई और शवों को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेजा गया। फिलहाल पुलिस आगे की जांच कर रही है।
READ ALSO : मदरसा में पढ़ने वाले छात्र ने किया भड़काऊ पोस्ट, लिखा-‘इंशा अल्लाह दूसरा पुलवामा जल्द होगा’