Home » Breaking: सड़क दुर्घटना में बुरी तरह घायल हुए एक्टर Parvin Dabas, ICU में भर्ती

Breaking: सड़क दुर्घटना में बुरी तरह घायल हुए एक्टर Parvin Dabas, ICU में भर्ती

परवीन ने कई टीवी शो में भी अपने अभिनय का लोहा मनवाया है। हॉस्टेज, साराभाई वर्सेज साराभाई, मेड इन हेवन में उन्होंने अपने यादगार काम पेश किया।

by Priya Shandilya
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

खोसला का घोसला फेम एक्टर परवीन डबास शनिवार सुबह सड़क दुर्घटना में बुरी तरह जख्मी हो गए हैं। एक्टर की स्थिति देखते हुए उन्हें तुरंत बांद्रा स्थित हौली फैमिली अस्पताल में भर्ती किया गया। अस्पताल के आईसीयू में एक्टर का इलाज चल रहा है। घटना की सुचना मिलने पर परवीन की पत्नी एक्ट्रेस प्रीति झंगियानी अस्पताल पहुंची। फिलहाल, वे अपने पति के साथ अस्पताल में हैं।

एक्टर का फिल्मी करियर

परवीन डबास ने 1999 में फिल्म दिल्लगी से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी। हालांकि, उन्हें डायरेक्टर मीरा नायर की फिल्म मानसून वेडिंग से पहचान मिली जिसमें उन्होंने हेमंत राइ का किरदार निभाया था। इसके बाद उनके खाते में कई फिल्म आए जैसे, तपिश, मुस्कान, कुछ मीठा हो जाये, खोसला का घोसला, घनचक्कर, रागिनी एमएमएस, शर्माजी की बेटी आदि।

परवीन ने कई टीवी शो में भी अपने अभिनय का लोहा मनवाया है। हॉस्टेज, साराभाई वर्सेज साराभाई, मेड इन हेवन में उन्होंने अपने यादगार काम पेश किया। इतना ही नहीं, परवीन ने “सही धंधे गलत बंदे” नाम से अपनी पहली फिल्म का निर्देशन किया था, जिसे 2011 में मेक्सिको इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में ब्रोंज पाम अवार्ड से सम्मानित किया गया था।

खेल मंत्री संग की आर्म रेसलिंग की स्थापना

फरवरी 2020 को परवीन ने खेल मंत्री किरण रिजिजू और ओलिंपिक बॉक्सिंग चैंपियन विजेंद्र सिंह के साथ मिलकर आर्म रेसलिंग Pro Panja League की स्थापना की।

Related Articles