Giridih NEET Preparation : गिरिडीह : आज आयोजित होने वाली राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (NEET) को लेकर गिरिडीह जिला प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा संचालित इस परीक्षा में गिरिडीह जिले के तीन परीक्षा केंद्रों पर कुल 1309 परीक्षार्थी शामिल होंगे।
शनिवार शाम को गिरिडीह के उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा ने पुलिस अधीक्षक डॉ. बिमल कुमार के साथ मिलकर परीक्षा की तैयारियों की समीक्षा की और शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं कदाचारमुक्त परीक्षा के सफल आयोजन को लेकर दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि सभी परीक्षा केंद्र गिरिडीह जिला मुख्यालय में हैं।
जहां दोपहर 2 से 5 बजे तक परीक्षा संचालित होगी। जहां-जहां केंद्र बनाया गया है, उनमें डिस्ट्रिक्ट सीएम एसओई पचंबा, सर जेसी बोस सीएम एसओई गर्ल्स और गिरिडीह प्लस टू उच्च विद्यालय, गिरिडीह शामिल है। जिले में कुल 1309 परीक्षार्थी शामिल होंगे। परीक्षा के आयोजन को लेकर जिला प्रशासन की ओर से व्यापक तैयारी की गई है। कदाचार मुक्त, सुगमता एवं निष्पक्ष परीक्षा संचालन को लेकर जिला स्तर पर एवं राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी की टीम द्वारा परीक्षार्थियों की रजिस्ट्रेशन और बायोमेट्रिक उपस्थिति बनाने की व्यवस्था की गई है।
इन केंद्रों पर होगी परीक्षा
गिरिडीह जिला मुख्यालय स्थित तीन परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा आयोजित की जाएगी…
डिस्ट्रिक्ट सीएम एसओई, पचंबा
सर जेसी बोस सीएम एसओई गर्ल्स स्कूल
गिरिडीह प्लस टू उच्च विद्यालय
परीक्षा का समय दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक निर्धारित है।
सुरक्षा और निगरानी के पुख्ता इंतजाम
डीसी ने बताया कि सभी परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे, जैमर और बायोमेट्रिक उपस्थिति यंत्र लगाए गए हैं। इसके अलावा 7 स्टैटिक मजिस्ट्रेट, 3 पेट्रोलिंग मजिस्ट्रेट, 3 वरीय पदाधिकारी, 1 नोडल ऑफिसर और 1 सहायक नोडल ऑफिसर की तैनाती की गई है। प्रत्येक केंद्र पर केंद्राधीक्षक, पर्यवेक्षक, दंडाधिकारी और पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति कर दी गई है।
जांच के बाद ही मिलेगा केंद्र में प्रवेश
- महिला अभ्यर्थियों की जांच महिला टीम करेगी।
- पुरुष अभ्यर्थियों की जांच पुरुष टीम करेगी।
- केंद्र में केवल परीक्षा संचालन से जुड़े पदाधिकारी, वीक्षक और स्टाफ को ही प्रवेश मिलेगा।
- परीक्षा के दौरान मीडिया संवाद पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा।
- मूलभूत सुविधाओं का विशेष ध्यान
डीसी ने निर्देश दिया है कि परीक्षा केंद्रों पर निम्नलिखित मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित की जाएं:
- पेयजल की व्यवस्था
- बिजली की निर्बाध आपूर्ति
- स्वच्छ और शांतिपूर्ण वातावरण
- बायोमीट्रिक रजिस्ट्रेशन की सटीकता
Read Also- NEET UG 2025: कल है परीक्षा, जानिए क्या ले जाएं, क्या नहीं और ड्रेस कोड की अहमियत