जमशेदपुर/ रांची : राज्य के बीएड कॉलेजों में नामांकन को लेकर प्रथम राउंड की काउंसलिंग के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन और च्वाइस देने व संशोधन की प्रक्रिया पूरी हाेने के बाद अब एडमिशन की बारी है। इसके तहत 21 जुलाई से एडमिशन शुरू हाेगी। यह 27 जुलाई तक चलेगा। अनुशंसित अभ्यर्थियों के डॉक्यूमेंट का वेरिफिकेशन कराकर संबंधित संस्थानों में दाखिला लेने का कार्य होगा। इस संबंध में जेसीइसीइबी ने विस्तृत दिशा-निर्देश जारी कर दिया है।
साथ ही सभी काॅलेजाें काे अपने स्तर से इसके लिए तैयार रहने काे कहा गया है। एडमिशन लेने वाले विद्यार्थियों काे किसी प्रकार की असुविधा न हाे इसका विशेष ध्यान रखने का निर्देश काॅलेजाें काे दिया गया है। वहीं पहली काउंसलिंग के अनुसार एडमिशन की प्रक्रिया पूरी हाेने के बाद सीट रिक्त रहने पर दूसरी काउंसलिंग की प्रक्रिया शुरू हाेगी।
13600 सीटाें के लिए 38776 ने किया है क्वालिफाई :
मालूम हाे कि राज्य में स्थिति सरकारी, गैर सरकारी 136 बीएड काॅलेजाें में निर्धारित 13600 सीटाें पर इस प्रक्रिया के तहत नामांकन लिया जाएगा। दाखिले के लिए हुए प्रवेश परीक्षा में करीब 38776 अभ्यर्थियों ने क्वालीफाई किया है। छात्र काउंसलिंग से संबंधित अधिक जानकारी https://jceceb.jharkhand.gov.in/ पर जाकर प्राप्त कर सकते हैं। विदित हाे कि इससे संबंधित परीक्षा 13 अप्रैल काे आयाेजित हुई थी। जबकि परीक्षा परिणाम 6 जून काे जारी किया गया था।