Home » मणिपुर के बाद मेघालय में भड़की हिंसा की आग, भीड़ ने सीएम कार्यालय पर किया हमला

मणिपुर के बाद मेघालय में भड़की हिंसा की आग, भीड़ ने सीएम कार्यालय पर किया हमला

by Rakesh Pandey
Manipur Violence, Meghalaya Violence, After Manipur, violence broke out in Meghalaya, mob attacked CM's office
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

शिलांग : देश के पूर्वोत्तर राज्यों में हालात बिगड़ रहे हैं। एक ओर जहां मणिपुर करीब दो महीने से जल रहा है। वहीं अब मेघालय में विरोध की आग भड़क गयी है। तुरा शहर को मेघालय की शीतकालीन राजधानी घोषित करने की मांग को लेकर शुरू हुआ विरोध प्रदर्शन सोमवार की रात हिंसक हो गया। अनियंत्रित प्रदर्शनकारियों की भीड़ ने तुरा में मेघालय के मुख्यमंत्री कॉनराड संगमा के कार्यालय पर हमला कर दिया।

भीड़ ने यहां भारी पथराव किया। जिसकी वजह से करीब पांच सुरक्षाकर्मी घायल हो गए । इसे बाद सुरक्षाकर्मियों ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े। इस पूरे विवाद को देखते हुए सीएम ने प्रदेश के आला अधिकारियों के साथ बैठक कर कानून व्यवस्था की स्थिति का जायजा लिया । इस दौरान इस पूरे क्षेत्र में कर्फ्यू लगा दिया गया है। हिंसा प्रभावित इलाके में सुरक्षा बल की एक कंपनी को तैनात कर दिया गया है। जिसमें करीब सौ जवान हैं।

सीएम संगमा सुरक्षित : पुलिस
हैरान करने वाली बात यह है कि जिस समय भीड़ ने मुख्यमंत्री संगमा के कार्यालय पर हमला किया वे अपने कार्यालय में ही मौजूद थे। वह बैठक कर रहे थे। मेघालय के डीजीपी एलआर बिश्नोई ने बताया कि मुख्यमंत्री कॉरनाड संगमा पूरी तरह से सुरक्षित हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री कॉरना़ड संगमा कार्यालय में बैठक कर रहे थे। इस बीच, कुछ लोगों ने पथराव करना शुरू कर दिया। अब स्थिति बिल्कुल सामान्य है।

आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए बनायी गयी टीम :
वहीं इस घटना के बाद पुलिस एक्शन में है। मेघालय के डीजीपी एलआर बिश्नोई ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीम गठित की गई है। जल्द ही उन लोगों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा, जो इसके लिए जिम्मेदार हैं। आरोपियों की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज का सहारा लिया जा रहा है। उन्होंने कहा, हालात सामान्य होने के बाद मुख्यमंत्री तुरा स्थित अपने आवास में चले गए हैं।

हमले के समय आंदोलन कर रहे संगठनों के प्रतिनिधियों से मुलाकात कर रहे थे मुख्यमंत्री :
हैरान करने वाली बात यह है कि सीएम कार्यालय पर जिस समय हमला हुआ उसम समय मुख्यमंत्री कॉनराड के संगमा तुरा को राज्य की शीतकाली राजधानी घोषित करने की मांग को लेकर अचिक कॉन्शियस होलिस्टिकली इंटीग्रेटेड क्रिमा (एसीएचआईके) और गारो हिल्स स्टेट मूवमेंट कमेटी (जीएचएसएणसी) के प्रतिनिधियों के साथ चर्चा कर रहे थे। इस दौरान भीड़ कार्यालय के बाहर जमा होकर नारेबाजी करने लगी । इसके कुछ देर बाद पथराव शुरू हो गया। जिसके बाद पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़ने के साथ ही लाठीचार्ज किया जिससे भीड़ और उग्र हो गयी और इसने आगजनी शुरू कर दिया।

तूरा सीट से ही विधायक हैं सीएम :
विदित हो कि जिस तूरा शहर को मेघालय की शीतकालीन राजधानी बनाने की मांग को लेकर यह हंगामा हुआ है। उसी तूरा शहर के दक्षिणी सीट से मुख्यमंत्री कॉरना़ड संगमा विधायक हैं। वे नेशनल पिपुल्स पार्टी (एनपीपी) के अध्यक्ष हैं। वह दूसरी बार राज्य के मुख्यमंत्री बने हैं। उल्लेखनीय है कि कॉरनाड संगमा लोकसभा के पूर्व स्पीकर स्व. पी ए संगमा के बेटे हैं। आंदोलनकारियों की मानें तो चुनाव के समय उन्होंने खुद तूरा को शीतकालीन राजधानी बनाने की बात कही थी। अब सरकार इस पर कोई कदम नहीं उठा रही है।

Related Articles