राजस्थान डेस्क : चर्चा में रहने के लिए कुछ भी चलेगा। आजकल वायरल होने के लिए लोग क्या नहीं करते हैं। किसी भी हद तक गुजरने के लिए तैयार रहते हैं। पूरे देश में एक नया ट्रेंड ही चल पड़ा है। लोगों को यह समझ में आ गया है कि रातोरात चर्चा में बनने के लिए क्या करना चाहिए।
खुद को पूरे देश में वायरल करने का एक अच्छा तरीका भी मिल गया है। विशेषकर वैसे लोग जिनकी आयु 20 से 30 वर्ष के भीतर है। इसमें शादी शुदा महिलाएं भी शामिल हैं। इसी प्रकार की चीजें देश में लगातार हो रही है।
सीमा और अंजू के बाद अब इस नाबालिग के चर्चे
एक महीना से ज्यादा हो गए सचिन के प्यार में पागल हुई। सीमा पाकिस्तान से भारत आ गई है। सचिन-सीमा प्रसंग को मीडिया में बढ़ा-चढ़ाकर खूब दिखाया गया।उस पर लाखों रील्स बन चुके हैं।
अभी इनके चर्चे चल ही रहे थे कि एक और एक और खबर पूरे भारत पूरे पाकिस्तान में सुर्खियां बटोरी रही है। दो बच्चों की मां अंजू ने पाकिस्तान के एक युवक के साथ निकाह कर लिया है। यह खबर भी बहुत तेजी से वायरल हो रही है। हर जगह सीमा और अंजू की चर्चा चल रही है। वहीं अब इस कड़ी में एक तीसरा नाम भी सुर्खियों में है। सीमा और अंजू के बाद अब राजस्थान की सीकर की रहने वाली नाबालिग लड़की भी पाकिस्तान जा रही है।
प्रेमी के पास पाकिस्तान जाने के लिए जयपुर एयरपोर्ट पहुंची नाबालिग
यह 17 साल की नाबालिग अपने प्रेमी से मिलने पाकिस्तान जाने के लिए जयपुर एयरपोर्ट पहुंच गई थी। जयपुर एयरपोर्ट की पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। युवती सीकर की रहने वाली है। वह पाकिस्तान के लाहौर में रहने वाले असलम नामक युवक से पिछले एक साल से प्यार करती है। असलम से उसकी शुरू में बातचीत इंस्टाग्राम से हुई थी।
बिना वीजा पासपोर्ट पहुंची लाहौर का टिकट लेने
यह नाबालिग जयपुर एयरपोर्ट पर बिना वीजा पासपोर्ट के लाहौर का टिकट लेने गई थी। एयरपोर्ट ऑथोरिटी को उसपर शक हुआ। इसके बाद पुलिस नाबालिग लड़की को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
खुद को पाकिस्तानी बता पुलिस को किया गुमराह
शुरुआती जानकारी में पुलिस के पूछताछ में लड़की ने खुद को पाकिस्तान का बता रही थी। हालांकि पुलिस की गहन पूछताछ पर पता चला कि वह सीकर की है, और वह चौमू में पढाई करती है। पुलिस इस सबंध में और भी अनुसंधान कर रही है। पूछताछ के बाद पुलिस नाबालिग को उसके परिजनों के पास पहुंचा देगी।
Read Also : बिहार में हैरान करने वाली वारदात: बहन का चल रहा था प्रेम प्रसंग, भाई ने उठा लिया खतरनाक कदम