Home » SAIL New Finance Director Appointment : एके पंडा बने सेल के नए वित्त निदेशक, अधिसूचना जारी

SAIL New Finance Director Appointment : एके पंडा बने सेल के नए वित्त निदेशक, अधिसूचना जारी

स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) के नए वित्त एवं लेखा निदेशक के रूप में अशोक कुमार पंडा की नियुक्ति को कैबिनेट कमेटी ने मंजूरी दे दी है। वे गुरुवार को अपना कार्यभार संभालेंगे। पूरी खबर पढ़ें।

by Anand Mishra
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now
  • 31 दिसंबर 2029 तक प्रभावी होगा कार्यकाल

Bokaro (Jharkhand) : स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) के वित्त एवं लेखा विभाग के नए निदेशक के तौर पर अशोक कुमार पंडा के नाम पर आखिरकार कैबिनेट कमेटी ने अपनी अंतिम स्वीकृति प्रदान कर दी है। इस अनुमोदन के साथ ही, एके पंडा विधिवत रूप से गुरुवार को अपने नए पद का कार्यभार ग्रहण कर लेंगे।

लोक उद्यम चयन समिति (पीईएसबी) ने बीते माह 8 फरवरी को इस महत्वपूर्ण पद के लिए योग्य उम्मीदवारों का साक्षात्कार आयोजित किया था। इस साक्षात्कार में, भिलाई इस्पात संयंत्र के कार्यपालक निदेशक (वित्त एवं लेखा) के पद पर कार्यरत एके पंडा के नाम पर समिति के सदस्यों ने सर्वसम्मति से सहमति जताई थी। इसके बाद, अंतिम मंजूरी के लिए फाइल को कैबिनेट कमेटी के पास भेजा गया था, जिस पर अब मुहर लग गई है।

31 मार्च को सेवानिवृत्त हुए थे पूर्व निदेशक

सेल के तत्कालीन वित्त एवं लेखा निदेशक एके तुलसीआनी 31 मार्च 2025 को कंपनी की सेवा से सेवानिवृत्त हो गए थे। उनकी सेवानिवृत्ति के बाद से ही इस महत्वपूर्ण पद पर स्थायी नियुक्ति का इंतजार था। कैबिनेट कमेटी के आदेश के बाद अब यह इंतजार खत्म हो गया है और एके पंडा को सेल के नए स्थायी वित्त एवं लेखा निदेशक के रूप में नियुक्त कर दिया गया है।

अप्रैल 2025 से प्रभावी होगा कार्यकाल

आधिकारिक आदेश के अनुसार, इस पद पर एके पंडा का कार्यकाल 1 अप्रैल 2025 से लेकर 31 दिसंबर 2029 तक प्रभावी रहेगा। सेल जैसे देश के एक प्रमुख इस्पात निर्माता के वित्त विभाग की जिम्मेदारी अब एके पंडा के कंधों पर होगी। उनके पास वित्त और लेखा के क्षेत्र में लंबा और व्यापक अनुभव है, जो कंपनी के वित्तीय प्रबंधन और विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।

Related Articles