प्रयागराज: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ मेला 2025 का औपचारिक समापन हो गया है। 45 दिनों तक चलने वाले इस महापर्व का समापन महाशिवरात्रि स्नान पर्व के साथ हुआ। इस अवसर पर लाखों श्रद्धालुओं ने संगम में डुबकी लगाकर आस्था की डुबकी लगाई। महाकुंभ के समापन के मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी प्रयागराज पहुंचे और इस ऐतिहासिक अवसर पर कई अहम कार्यों का हिस्सा बने।

संगम घाट पर सफाई अभियान का हिस्सा बने सीएम योगी
सीएम योगी का हेलीकॉप्टर डीपीएस स्कूल के मैदान पर उतरा, जहां डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, कैबिनेट मंत्रियों और अधिकारियों ने उनका स्वागत किया। मुख्यमंत्री ने महाकुंभ के समापन के बाद अरैल घाट पर सफाई अभियान चलाया। उन्होंने अपने हाथों से झाड़ू लेकर घाट की सफाई की और कूड़े को पॉलिथीन में भरा। यह पहल स्वच्छ भारत अभियान के तहत की गई थी, जिसका उद्देश्य धार्मिक और सार्वजनिक स्थलों पर स्वच्छता बनाए रखना है।

इस अभियान के दौरान सीएम योगी ने अधिकारियों और स्वयंसेवकों के साथ मिलकर पर्यावरण को स्वच्छ रखने में सार्वजनिक भागीदारी के महत्व को रेखांकित किया। उन्होंने नागरिकों से अपील की कि वे स्वच्छता को अपने दैनिक अभ्यास का हिस्सा बनाएं और संगम क्षेत्र और अन्य तीर्थ स्थलों का संरक्षण करें।

सीएम योगी का जेटी से साइबेरियन पक्षियों को दाना खिलाना

सफाई अभियान के बाद मुख्यमंत्री योगी अपने मंत्रियों के साथ फ्लोटिंग जेटी के जरिए संगम की ओर रवाना हुए। यहां, सीएम योगी ने साइबेरियन पक्षियों को दाना खिलाकर एकता और पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। इसके बाद सीएम योगी ने मां गंगा, मां यमुना और अदृश्य रूप में मौजूद मां सरस्वती का विधिवत पूजन किया। वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच उन्होंने मंत्रियों के साथ गंगा का दुग्धाभिषेक किया और मां गंगा की आरती उतारी। इस दौरान उन्होंने लोक कल्याण की कामना की और संगम स्नान करने आए श्रद्धालुओं का अभिवादन भी किया।

प्रधानमंत्री मोदी का संदेश

महाकुंभ के समापन के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी महाकुंभ पर एक पोस्ट शेयर किया। उन्होंने कहा, “महाकुंभ संपन्न हुआ… एकता का महायज्ञ संपन्न हुआ। प्रयागराज में एकता के महाकुंभ में पूरे 45 दिनों तक 140 करोड़ देशवासियों की आस्था एक साथ इस पर्व से जुड़ी, जो अभिभूत करता है।” उन्होंने इस आयोजन को देशवासियों की एकता और आस्था का प्रतीक बताया और इस आयोजन के समाप्त होने पर अपने विचार भी साझा किए।

महाकुंभ के आंकड़े: 66.30 करोड़ श्रद्धालुओं ने लिया डुबकी
महाकुंभ के समापन तक मेला प्रशासन के मुताबिक, 13 जनवरी से लेकर महाशिवरात्रि तक 66.30 करोड़ श्रद्धालुओं ने संगम में डुबकी लगाई। बुधवार शाम आठ बजे तक 1.53 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने गंगा और संगम में स्नान किया। यह आंकड़ा महाकुंभ के समापन तक का था और इस दौरान लाखों श्रद्धालुओं ने धार्मिक आस्था के साथ संगम में आकर अपने पापों का नाश करने के लिए पवित्र स्नान किया।

सीएम योगी का धन्यवाद और सम्मान
महाकुंभ के समापन के बाद, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मेला क्षेत्र में काम करने वाले कर्मचारियों और संस्थाओं से मुलाकात की और उन्हें सम्मानित किया। उन्होंने महाकुंभ को ऐतिहासिक, दिव्य, भव्य, स्वच्छ, सुरक्षित और डिजिटल बनाने में योगदान देने वालों का आभार व्यक्त किया। इसके अलावा, सीएम योगी ने पुलिसकर्मियों से भी संवाद किया और उन्हें सुरक्षित महाकुंभ के लिए धन्यवाद दिया।
