Home » एक साथ चुनाव कराने के मुद्दे पर आठ सदस्यीय समिति में अमित शाह व कांग्रेस से अधीर रंजन शामिल

एक साथ चुनाव कराने के मुद्दे पर आठ सदस्यीय समिति में अमित शाह व कांग्रेस से अधीर रंजन शामिल

by Rakesh Pandey
आठ सदस्यीय समिति में अमित शाह व कांग्रेस से अधीर रंजन शामिल
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

नयी दिल्ली। सरकार ने लोकसभा, राज्य विधानसभाओं, नगर पालिकाओं और पंचायतों के चुनाव एक साथ कराने के मुद्दे पर गौर करने और जल्द से जल्द सिफारिशें देने के लिए शनिवार को आठ सदस्यीय उच्च स्तरीय समिति अधिसूचित कर दी है।

आठ सदस्यीय समिति में अमित शाह व कांग्रेस से अधीर रंजन शामिल

आठ सदस्यीय समिति में अमित शाह व कांग्रेस से अधीर रंजन शामिल

समिति की अध्यक्षता पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद करेंगे और इसमें गृहमंत्री अमित शाह, लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी, राज्यसभा के पूर्व नेता प्रतिपक्ष गुलाम नबी आजाद और वित्त आयोग के पूर्व अध्यक्ष एन के सिंह सदस्य होंगे। समिति तुरंत ही काम शुरू कर देगी और जल्द से जल्द सिफारिशें करेगी। इसमें पूर्व लोकसभा महासचिव सुभाष सी कश्यप, वरिष्ठ अधिवक्ता हरीश साल्वे और पूर्व मुख्य सतर्कता आयुक्त संजय कोठारी भी सदस्य होंगे।

कानून मंत्री होंगे विशेष आमंत्रित सदस्य :

कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल विशेष आमंत्रित सदस्य के रूप में समिति की बैठकों में हिस्सा लेंगे, जबकि कानूनी मामलों के सचिव नितेन चंद्रा समिति के सचिव होंगे। समिति संविधान, जन प्रतिनिधित्व अधिनियम और किसी भी अन्य कानून और नियमों की पड़ताल करेगी और उन विशिष्ट संशोधनों की सिफारिश करेगी, जिसकी एक साथ चुनाव कराने के उद्देश्य से आवश्यकता होगी। समिति यह भी पड़ताल करेगी और सिफारिश करेगी कि क्या संविधान में संशोधन के लिए राज्यों द्वारा अनुमोदन की आवश्यकता होगी।

इस विषयों पर समिति करेगी अध्ययन :

समिति एकसाथ चुनाव की स्थिति में खंडित जनादेश, अविश्वास प्रस्ताव स्वीकार करने या दलबदल या ऐसी किसी अन्य घटना जैसे परिदृश्यों का विश्लेषण करेगी और संभावित समाधान भी सुझाएगी। समिति उन सभी व्यक्तियों, अभ्यावेदनों और संवाद को सुनेगी और उन पर विचार करेगी जो उसकी राय में उसके काम को सुविधाजनक बना सकते हैं और उसे अपनी सिफारिशों को अंतिम रूप देने में सक्षम बना सकते हैं।

READ ALSO : ‘एक राष्‍ट्र-एक चुनाव’ से लोकतंत्र की समृद्धि और उसकी स्थिरता सुनिश्चित होगी : योगी

Related Articles