गुजरात। Anupam Kher’s Face on Fake Currency: अहमदाबाद में एक ज्वेलरी शॉप से कुछ लोगों ने 2 किलो सोना खरीद लिया है। जिसकी कीमत लगभग 1 करोड़ 90 लाख रुपए थी। लेकिन ज्वेलर्स को तब पता चला जब उसके स्टाफ ने उन नोटों पर बापू की जगह अभिनेता अनुपम खेर को छपा देखा।
500 रुपए लिखे नकली नोट की 26 गड्डियां पकड़ाईं
दरअसल अहमदाबाद के CG रोड स्थित एक ज्वेलर्स से 2100 ग्राम सोना खरीदा। जिसके एवज में 500 रुपए की 26 गड्डियां दी और सोना लेकर चलते बने। दुकानदार को पता तब चला, जब मशीन से रूपयों की गिनती की जाने लगी। तब उन लोगों ने देखा कि नोट पर बापू की जगह अनुपम खेर की तस्वीर है। इतना ही नहीं नोटों पर रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) की जगह Resole Bank Of India लिखा था।
सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच में जुटी पुलिस
इस मामले में अब पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर तीनों बदमाशों को ढूंढ रही है। सोना लूटने की पूरी तैयारी कर बैठे जालसाजों ने फर्म भी बनाई थी, जिसका नाम अंगड़िया फर्म बताया था। पुलिस के अनुसार, 23 सितंबर को सोने-चांदी का कारोबार करने वाले मेहुल ठक्कर के पास उनके परिचित लक्ष्मी ज्वेलर्स का कॉल आय़ा। जिसमें उनसे 2 किलो 100 ग्राम सोने का भाव पूछा गया। चूंकि मेहुल बीते 15 वर्षों से लक्ष्मी ज्वेलर्स के साथ काम करते थे, तो शक कोई वजह नहीं थी।
भरोसा होने पर ज्वेलर्स ने भिजवा दिया सोना
इसके बाद मेहुल ठक्कर ने भरोसे के साथ सौदा तय कर लिया और कहा कि अगले दिन सोना भिजवा देंगे। अगले दिन फोन आया कि एक कस्टमर को तुरंत सोना चाहिए। उनका RTGS नहीं चल रहा है, तो वो सिक्योरिटी अमाउंट देंगे और दूसरे दिन RTGS कर देंगे। साथ ही उन्हें यह भी बताया गया कि सोने का लेन-देन करने वाले अंगड़िया फर्म में मिलेंगे। स्टाफ के हाथों मेहुल ने सोना भिजवा दिया।
सोना लेकर चंपत हुए लोग, बंद हो गया मोबाइल
पुलिस को दिए बयान में यह भी बताया गया कि जब स्टाफ मौके पर पहुंचा तो वहां 3 लोग थे और उनमें से एक के पास नोट गिनने वाली मशीन भी थी। दूसरा सरदार जी के कपड़ों में था और तीसरा गेट के बाहर खड़ा था। उन्होंने कहा अभी सिक्योरिटी के तौर पर 1.30 करोड़ रुपए रखें और सोना दे दीजिए। बाकी के 30 लाख दूसरे ऑफिस से लाकर देंगे। इसके बाद जब मेहुल के स्टाफ ने नोट देखे, तो वे नकली थे। सूचना पाते ही मेहुल मौके पर पहुंचे। आसपास के दुकानों में पता करने पर मालूम हुआ कि अंगड़िया नाम की कोई फर्म ही नहीं थी। जिस व्यक्ति ने उनसे संपर्क किया था, उसका नंबर बंद था।
दो ठगों ने मिलकर बनाई थी फर्जी फर्म, पुलिस कर रही तलाश
इसके बाद नवरंगपुरा पुलिस थाने में मामला दर्ज कराया गया है। अचरज की बात यह है कि उन तीनों में जो आदमी नोट गिनने की मशीन लेकर खड़ा था, दरअसल वो मशीन की डिलीवरी देने आया था। इस पूरे प्रकरण के बाद से आसपास के सभी CCTV फुटेज को खंगाला जा रहा है। पुलिस एक टीम मामले की जांच में जुट गई है।
अनुपम खेर ने X पर लिखा
जांच में पता चला कि 2 लोगों ने बुलियन बिजनेसमैन को ठगने के लिए अंगड़िया फर्म बनाई थी। इस मामले के बाद अनुपम खेर ने भी X पर लिखा “लो जी कर लो बात, 500 की नोट पर गांधीजी की जगह मेरी फोटो? कुछ भी हो सकता है।” इस घटना की चर्चा सोशल मीडिया पर भी खूब हो रही है।