Home » क्या एडिटेड हैं भाजपा की महिला विधायक की अंतरंग तस्वीरें? अपने पुराने सहयोगी के साथ वायरल तस्वीरों के बारे में जानें क्या कहा?

क्या एडिटेड हैं भाजपा की महिला विधायक की अंतरंग तस्वीरें? अपने पुराने सहयोगी के साथ वायरल तस्वीरों के बारे में जानें क्या कहा?

by Rakesh Pandey
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

पटना :  ये इंटरनेट मीडिया पर क्या वायरल हो रहा है? इन दिनों बिहार और खासकर पटना के सियासी गलियारों में चर्चाओं का बाजार गर्म है। बिहार में बीजेपी की एक महिला विधायक की आपत्तिजनक तस्वीरें वायरल हुई हैं। जो तस्वीरें वायरल हुई हैं वह पश्चिम चंपारण के नरकटियागंज से भाजपा विधायक रश्मि वर्मा की हैं। इन वायरल तस्वीरों में वह जिसके साथ दिख रही हैं वह उनका पुराना सहयोगी रहा है। हालांकि बताया जा रहा है कि अब उसके साथ विधायक के संबंध अच्छे नहीं हैं। दोनों के बीच अब विवाद है।

अंतरंग तस्वीरों के बारे में क्या कहती हैं MLA?

तस्वीरें वायरल होने और इन तस्वीरों की चर्चा आम होने के बाद विधायक रश्मि वर्मा ने मीडिया से कहा है कि उन्हें भी सोशल मीडिया साइट्स से ऐसी तस्वीरों के वायरल होने के बारे में पता चला है। उन्होंने कहा कि वायरल की गईं तस्वीरें पूरी तरह से एडिटेड हैं। यह सिर्फ उन्हें बदनाम करने की साजिश है। MLA साहिबा ने कहा कि वे पुलिस के साइबर सेल में इस मामले को लेकर शिकायत दर्ज कराने जा रही हैं।

तस्वीरों में कौन दिख रहा विधायक के साथ?

वायरल अंतरंग तस्वीरों में महिला विधायक के साथ जो पुरुष दिख रहा है, उसके बारे में जानने की खूब जिज्ञासा रही। दरअसल, तस्वीरों में जो शख्स दिख रहा है उसका नाम संजय सारंगीपुर बताया जा रहा है। उसके बारे में यह जानकारी सामने आई है कि वह मोतिहारी का रहने वाला एक ठेकेदार है।

तो यह है दोनों के बीच विवाद की वजह?

विधायक रश्मि वर्मा ने भी माना है कि संजय दो साल पहले तक उनके साथ काम करता था। अब उन दोनों के बीच विवाद चल रहा है। वहीं एक जानकारी यह भी सामने आई है कि करीब डेढ़ महीने पहले संजय सारंगीपुर ने विधायक के खिलाफ केस दर्ज कराया था कि वह पैसे लेकर जमीन की रजिस्ट्री नहीं कर रही हैं।

विधायक ने जताई चिंता, कितना बढ़ गया है साइबर क्राइम

इन अंतरंग तस्वीरों के वायरल होने के बाद विधायक के क्षेत्र नरकटियागंज ही नहीं बल्कि बेतिया और पटना के सियासी गलियारे में भी लोगों की जुबान पर यही चर्चा विषय बना हुआ है। वहीं रश्मि वर्मा ने कहा कि आज के दौर में इतना ज्यादा साइबर क्राइम बढ़ गया है कि कोई भी किसी की फोटो एडिट कर कहीं भी डाल दे रहा है। विधायक ने कहा कि वे अभी पटना में हैं। वायरल तस्वीरों की जानकारी मिलने के बाद पुलिस के साइबर सेल में शिकायत करने पहुंची। जिसके साथ उनकी तस्वीर वायरल हुई बताई जा रही है, उन्होंने उससे भी बात की है। उस व्यक्ति से भी इस मामले को देखने के लिए कहा है। विधायक ने यह भी दावा किया कि संजय सारंगीपुर भी साइबर सेल में शिकायत दर्ज कराएंगे। विधायक रश्मि वर्मा ने कहा कि संजय सारंगीपुर करीब दो साल पहले तक साथ काम करते थे। अब साथ काम नहीं करते हैं। दोनों के बीच विवाद जरूर चल रहा है, लेकिन कोई खुद को क्यों बदनाम करना चाहेगा।

विधायक के साथ दिख रहे व्यक्ति ने क्या कहा?

वायरल अंतरंग तस्वीरों में विधायक के साथ दिख रहे संजय सारंगीपुर भी सामने आए हैं और उन्होंने भी मीडिया से बात की है। उन्होंने कहा कि जरूर किसी ने तस्वीरों के साथ छेड़छाड़ की है। एडिट कर गलत नीयत से इन्हें वायरल किया है। उन्होंने कहा कि विधायक रश्मि वर्मा के साथ फ्रेंडली रिलेशन रहा है। इस वजह से ही उनके यहां आना-जाना भी लगा रहता था। संजय सारंगपुरी मोतिहारी के अगरवा थाना क्षेत्र के रहनेवाले हैं। खुद को जेडीयू नेता बताते हैं। हाल में ही उनकी किडनी का ट्रांसप्लांट हुआ है। इनदिनों वे बेड रेस्ट पर भी हैं।

विधायक और सारंगीपुर में हुआ था विवाद

लंबे समय तक विधायक रश्मि वर्मा के सहयोगी संजय सारंगीपुर का साल-दो साल पहले विधायक से विवाद हो गया था। संजय ने विधायक पर जमीन बेचने के लिए पैसा लेकर ठगी करने का आरोप लगाया था। डेढ़ महीने पहले विधायक रश्मि वर्मा के खिलाफ मोतिहारी के टाउन थाने में FIR भी कराई थी। संजय सारंगीपुर का आरोप है कि रश्मि वर्मा ने उन्हें सिनेमा कैंपस में जमीन दिखाई थी। एक कट्ठा जमीन का सौदा 12 लाख में तय हुआ था। इसके बाद संजय सारंगपुरी ने मोतिहारी सर्किट हाउस में उन्हें 10 लाख रुपये भी दिए थे। विधायक ने इसके लिए एग्रीमेंट किया था। जब जमीन रजिस्ट्री करने के लिए कहा गया तो वह मुकर गयी।

 READ ALSO : निलंबित आईएएस छवि रंजन ने हाई कोर्ट से जल्द सुनवाई करने के लिए किया आग्रह

मेरे ऊपर लगाए जा रहे गलत आरोप : विधायक

हालांकि विधायक ने कहा था कि केस के बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं है। वहीं पूर्व सहयोगी संजय के आरोपों को पूरी तरह गलत बताया। उन्होंने कहा था कि संजय सारंगपुरी पहले उनके यहां काम करता था। जब उसे काम से हटा दिया गया तो वह अनाप-शनाप लिखता रहता है।

Related Articles