Home » सरकार मेरी पांच मांगे मान ले तो छोड़ दूंगा राजनीति, जानिए और क्या कहा दिल्ली के सीएम ने

सरकार मेरी पांच मांगे मान ले तो छोड़ दूंगा राजनीति, जानिए और क्या कहा दिल्ली के सीएम ने

by The Photon News Desk
Arvind Kejriwal
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

नई दिल्ली। हरियाणा के जींद में जनसभा को संबोधित करते हुए आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि अगर उनकी पांच मांगे पूरी कर दी जाती हैं तो वह राजनीति छोड़ देंगे।

CM Arvind Kejriwal ने कहा मैं हरियाणा का बेटा हूं, हरियाणा का खून मेरे अंदर है। मुझे, हरियाणा वालों को डराने की कोशिश मत करना। मैं आज एक घोषणा करना चाहता हूं। 140 करोड़ देश वासियों की तरफ़ से मेरी पांच मांगे हैं, आप मेरी पांच मांगें पूरी कर दो, मैं राजनीति छोड़ दूंगा।

Demand of Arvind Kejriwal

CM Arvind Kejriwal : रविवार को आम आदमी पार्टी की ‘बदलाव रैली’ में जनसभा को संबोधित करते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि उनकी पहली मांग है कि देश में सभी को समान शिक्षा मिले। दूसरी मांग है कि पूरे देश में अच्छा और मुफ्त इलाज मिले। तीसरी मांग है कि पूरे देश में महंगाई कम कर दी जाए। चौथी मांग है कि हर युवा को रोजगार मिले और पांचवी मांग है कि गरीबों के लिए 24 घंटे मुफ्त बिजली का इंतजाम किया जाए।

Arvind Kejriwal ने कहा कि अगर सरकार उनकी इन मांगों को पूरा कर देती है तो वह राजनीति छोड़ देंगे और एक आम इंसान की तरह जीएंगे। उन्होंने कहा कि वह राजनीति में इसलिए आए हैं कि देश में आम लोगों की जिंदगी बेहतर हो सके।

आगे CM Arvind Kejriwal ने कहा कि पंजाब और दिल्ली वालों के भी जीरो बिजली बिल आते हैं तो हरियाणा वालों ने क्या कसूर किया है। क्या यह कांग्रेस कर सकती है, भाजपा कर सकती है, JJP कर सकती है। मैं पढ़ा लिखा इंजीनियर हूं। डिग्री भी असली है। 24 घंटे फ्री बिजली दूंगा। पढ़े-लिखों को वोट देना।

Arvind Kejriwal – “मैं पढ़ा लिखा हूं”

बदलाव रैली दौरान एक लाख घरों के बिजली के बिल पेश किए। उन्होंने दावा किया कि इनके बिल जीरो आए हैं। रैली में सभा को संबोधित करते हुए CM कहते हैं कि दिल्ली के बिल जीरो आते हैं और पंजाब के जीरो बिल आते हैं तो हरियाणा वालों ने क्या कसूर कर रखा है।

आप लोगों के भी बिल जीरो कर लो और 24 घंटे बिजली आएगी। यह काम केवल आम आदमी पार्टी ही कर सकती है। हम 24 घंटे बिजली कर देंगे। वहीं बीजेपी और कांग्रेस पर हमला बोलते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा की ये कहते थे कि जीरो बिल में बिजली नहीं आएगी। दिल्ली में 7-8 घंटे के पावर कट आते थे अब दोनों ही जगह 24 घंटे बिजली आती है।

केजरीवाल के बयान पर लोग कह रहे चुनावी स्टंट

CM Kejriwal के इस बयान पर राजनीतिक गलियारों में कई तरह की प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं। कुछ लोग इसे केजरीवाल का चुनावी स्टंट बता रहे हैं, जबकि कुछ लोग इसे उनके इरादों की गंभीरता के रूप में देख रहे हैं।

क्या सरकार पूरी करेगी केजरीवाल की मांगें

यह देखना होगा कि सरकार केजरीवाल की इन मांगों को लेकर क्या निर्णय लेती है। अगर सरकार इन मांगों को पूरा करती है तो यह आम लोगों के लिए एक बड़ी राहत होगी।

READ ALSO : तेजस्वी ने अखबारों में छपवाए विज्ञापन, तस्वीर के साथ अखबारों में छपा ‘आपने किया है आप ही करेंगे’

Related Articles