Home » Jharkhand News : कुमारधुबी रेलवे स्टेशन पर अव्यवस्था देख भड़के DRM चेतनानंद सिंह, जल्द सुधार का दिया निर्देश

Jharkhand News : कुमारधुबी रेलवे स्टेशन पर अव्यवस्था देख भड़के DRM चेतनानंद सिंह, जल्द सुधार का दिया निर्देश

डीआरएम ने यात्रियों से अपील की कि वे स्टेशन परिसर में पान, गुटखा और खैनी का प्रयोग न करें और परिसर को स्वच्छ बनाए रखने में सहयोग दें।

by Rakesh Pandey
asansol-drm-chetananand-singh-inspection-of-kumardubi-railway-station-in-dhanbad-jharkhand
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

धनबाद: सोमवार को आसनसोल रेल मंडल के डीआरएम चेतनानंद सिंह ने कुमारधुबी रेलवे स्टेशन का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान प्लेटफॉर्म पर गंदगी, दीवारों पर लगे पोस्टर और अनियंत्रित स्थिति को देखकर उन्होंने मौके पर ही अधिकारियों की कड़ी फटकार लगाई। निरीक्षण में सामने आई लापरवाहियों पर डीआरएम ने स्पष्ट किया कि यात्रियों को सुविधाएं देना प्राथमिकता है और इसमें कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

अमृत भारत योजना के अंतर्गत विकास कार्य

निरीक्षण के दौरान डीआरएम ने अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत बन रहे नवनिर्मित स्टेशन भवन का भी जायजा लिया। उन्होंने स्वीकार किया कि भवन का कार्य तय समय पर पूरा नहीं हुआ है, लेकिन आश्वासन दिया कि अगले दो से तीन महीने में भवन तैयार हो जाएगा।

स्टेशन पर मिलेंगी आधुनिक सुविधाएं

डीआरएम चेतनानंद सिंह ने कहा कि कुमारधुबी स्टेशन को आधुनिक स्वरूप में विकसित किया जाएगा। इसमें फूट ओवर ब्रिज, एस्केलेटर और लिफ्ट जैसी आधुनिक सुविधाएं भी शामिल होंगी। नया भवन चालू होने के बाद पुराने प्रतीक्षालय की जगह दुकानों का निर्माण होगा, जिससे स्टेशन पर आय और सुविधाओं दोनों में बढ़ोतरी हो सके।

स्वच्छता पर विशेष जोर

डीआरएम ने यात्रियों से अपील की कि वे स्टेशन परिसर में पान, गुटखा और खैनी का प्रयोग न करें और परिसर को स्वच्छ बनाए रखने में सहयोग दें। उन्होंने यह भी कहा कि “रेलवे की तरफ से साफ-सफाई सुनिश्चित की जाएगी, लेकिन इसमें यात्रियों का सहयोग अत्यंत आवश्यक है।”

निरीक्षण में मौजूद अधिकारी

राजीव रंजन (सीनियर डिविजनल कॉर्डिनेशन), एईएन मुनेश पांडेय, आईओडब्ल्यू शिवकुमार (सीतारामपुर), स्टेशन प्रबंधक एसके पाठक, बराकर RPF इंस्पेक्टर हाईवा सिंह, अवधेश पासवान समेत अन्य रेल अधिकारी मौजूद थे।

Read Also- Chaibasa Murder : आपसी विवाद में युवक की हत्या, आरोपी ने किया आत्मसमर्पण

Related Articles