Home » Asaram Bapu Got Parole : 11 साल बाद जेल से बाहर आएंगे कथावाचक आसाराम, मिली फरलो

Asaram Bapu Got Parole : 11 साल बाद जेल से बाहर आएंगे कथावाचक आसाराम, मिली फरलो

by Rakesh Pandey
Asaram Bapu Got Parole
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

जोधपुर :  Asaram Bapu Got Parole :  यौन उत्पीड़न मामले में करीब 11 साल से जेल में बंद कथावाचक आसाराम को राजस्थान हाई कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। हाई कोर्ट ने आसाराम को 7 दिनों का पैरोल मंजूर कर लिया है। हालांकि कोर्ट ने 7 दिनों की इस आजादी में शर्त में लगाई है। आसाराम को इन शर्तों के साथ जेल से बाहर निकाला जाएगा और फिर पैरोल अवधि पूरी होने के बाद वापस जेल ले आया जाएगा। मालूम हो कि आसाराम राजस्थान के जोधपुर जेल में बंद हैं।

Asaram Bapu Got Parole :  आसाराम के वकील ने कई बार कोर्ट का लगाया चक्कर

आसाराम के वकील ने कई बार जमानत और पैरोल के लिए हाई कोर्ट के साथ-साथ सुप्रीम कोर्ट का भी दरवाजा खटखटाया था। लेकिन कोर्ट ने हर बार आसाराम के पक्षकारों की दलील को खारिज करते हुए किसी प्रकार की राहत देने से इंकार कर दिया था। लेकिन अब मंगलवार को हाई कोर्ट ने आसाराम को इलाज के लिए 7 दिनों का पैरोल मंजूर कर लिया।

Asaram Bapu Got Parole :  महाराष्ट्र में होगा आसाराम का इलाज

बता दें कि राजस्थान हाई कोर्ट के जस्टिस डॉ. पुष्पेंद्र सिंह भाटी की खंडपीठ ने आसाराम की अंतरिम पेरोल को मंजूर किया है। वहीं आसाराम को इलाज के लिए महाराष्ट्र ले जाया जाएगा। महाराष्ट्र के आयुर्वेद विश्वविद्यालय में इलाज के लिए आसाराम के वकील ने कई बार कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। बीते दिनों आयुर्वेद विश्वविद्यालय ने अपनी रिपोर्ट में यह बात कही थी कि उनका इलाज जोधपुर में संभव नहीं है। ऐसे में आसाराम को इलाज के लिए महाराष्ट्र स्थित आयुर्वेद विश्वविद्यालय ही आना होगा। इस रिपोर्ट के आने के बाद हाई कोर्ट ने आसाराम को 7 दिनों की पैरोल मंजूर कर ली है।

Asaram Bapu Got Parole :  इलाज के लिए मिली छुट्टी

वहीं आसाराम को यह पैरोल इलाज के लिए मिली है। इस पैरोल अवधि में पुलिस के जवान हमेशा आसाराम के साथ रहेंगे। आसाराम जेल से बाहर तो निकलेंगे, लेकिन पुलिस की कस्टडी बनी ही रहेगी। वहीं पुलिस कस्टडी में ही आसाराम उपचार के लिए महाराष्ट्र जाएंगे। इसके साथ ही इलाज के लिए जाने-आने और साथ में तैनात पुलिस टीम की होने वाला खर्च भी आसाराम को वहन करना होगा।

Asaram Bapu Got Parole :  मध्य प्रदेश में हुए थे गिरफ्तार

कथावाचक आसाराम को 31 अगस्त 2013 को मध्य प्रदेश से गिरफ्तार किया गया था। वहीं 1 सितंबर को आसाराम को जोधपुर लाया गया। तब से लेकर अभी तक जेल में थे और इस बार जो पैरोल मिली है। वह पहली बार मिली है लेकिन जिस तरह से आम कैदियों को पैरोल मिलती है उसमें और आसाराम को मिली पैरोल में रात दिन का अंतर है। वहीं किसी भी कैदी को जब पैरोल मिलती है तो वह स्वेच्छा से जमानत बांड भरकर अपने परिवार से मिलने चला जाता है और बाद में वह निर्धारित तारीख पर वापस जेल लौटता है पर आसाराम के मामले में जो पैरोल मिली है, उसमें उन्हें पुलिस कस्टडी के साथ इलाज करने के लिए जाना पड़ेगा।

Read Also-Kolkata Doctor Rape Case : सीबीआई ने शुरू की कोलकाता के डॉक्टर रेप केस की जांच, बंगाल पुलिस ने सौंपे दस्तावेज

Related Articles