Home » पांच हजार रुपया घूस लेता जामा थाना का एएसआइ गिरफ्तार

पांच हजार रुपया घूस लेता जामा थाना का एएसआइ गिरफ्तार

by Rakesh Pandey
पांच हजार रुपया घूस लेता जामा थाना का एएसआइ गिरफ्तार
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

दुमका : भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो यानी एसीबी की टीम ने बुधवार की दोपहर पांच हजार रुपया घूस लेते हुए जामा थाना के सहायक अवर निरीक्षक गोपाल प्रसाद साह को धर दबोचा। वह जब्त टेंपाे को छोड़ने के लिए उत्तम कुमार नामक युवक से रुपया ले रहा था। एसीबी आरोपित को साथ लेकर घर की तलाशी ले रही है। एसीबी के अनुसार उत्तम कुमार का तीन माह पहले टेंपो जब्त हुआ था।

पांच हजार रुपया घूस लेता जामा थाना का एएसआइ गिरफ्तार

मोटरयान निरीक्षक ने जुर्माना लेने के बाद वाहन को मुक्त कर दिया। दो माह पहले उत्तम वाहन छुड़ाने के लिए जामा थाना गया तो एएसआइ ने 15 हजार रुपया की मांग की। एक माह पहले उत्तम ने किसी तरह से दस हजार रुपया दे भी दिया। इसके बाद भी एएसआइ पांच हजार रुपया के लिए लगातार परेशान कर रहा था। उत्तम ने इसकी जानकारी एसीबी को दी। एसीबी के कहने पर उत्तम ने एएसआइ को दोपहर को फोन कर बताया कि पैसों का बंदोबस्त हो गया है। गोपाल ने उसे महारो के पास बुलाया। जैसे ही उत्तम ने उसे रुपया दिया तो पहले से सतर्क एसीबी के टीम ने उसे धर दबोचा। आरोपित से टीम के पदाधिकारी पूछताछ कर रहे हैं।

READ ALSO : 81 करोड़ भारतीयों का आधार व पासपोर्ट डेटा लीक, अभी करें UID इस तरह लॉक

Related Articles