अयोध्या : लंबे अंतराल के बाद एक बार फिर कोरोना वायरस ने अयोध्या में दस्तक दे दी है। गुरुवार को जिले में चार नए कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं, जिससे स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है। इस खबर के सामने आते ही विभाग ने जिले भर में सतर्कता और निगरानी बढ़ा दी है, साथ ही आमजन को कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने की अपील की गई है।
कहां-कहां मिले मरीज?
दो मरीज लखनऊ स्थित केजीएमयू में भर्ती हैं। एक मरीज रामजन्मभूमि परिसर से संबंधित है, जो मजदूरी का कार्य करता था। चौथी संक्रमित महिला जिला महिला अस्पताल में स्टाफ नर्स के रूप में कार्यरत है।
संक्रमित स्टाफ नर्स अंबेडकर नगर की रहने वाली हैं और महिला अस्पताल कॉलोनी में निवास करती हैं। एंटीजन जांच के दौरान रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्हें आइसोलेट कर दिया गया है। संपर्क में आए अन्य स्टाफ की पहचान कर जांच की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
रामजन्मभूमि परिसर में भी संक्रमण
एक अन्य मामला देवरिया निवासी युवक का है, जो रामजन्मभूमि परिसर में मजदूरी करता था। उसमें कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है, हालांकि उसकी कोई ट्रैवेल हिस्ट्री नहीं पाई गई।
दो मरीज लखनऊ में भर्ती
अयोध्या के तारुन और मिल्कीपुर क्षेत्र के दो मरीज इलाज के लिए लखनऊ गए थे, जहां रूटीन जांच के दौरान वे कोरोना संक्रमित पाए गए। उन्हें तत्काल केजीएमयू में भर्ती कर लिया गया है। स्वास्थ्य विभाग इन मरीजों के संपर्क में आए लोगों की पहचान में जुटा है।
स्वास्थ्य विभाग की अपील
- मास्क पहनें
- भीड़भाड़ से बचें
- सैनिटाइजर का प्रयोग करें
- सामाजिक दूरी का पालन करें
- बुखार, खांसी, या सांस लेने में दिक्कत होने पर तुरंत जांच कराएं।
Read Also: Gorakhpur News : JSR गार्डन में भीषण आग में कई दुकानें जलकर राख, यह है घटना की वजह