Home » विश्व आदिवासी दिवस पर आयोजन की तैयारी को लेकर बाबूलाल मरांडी ने उठाये सवाल: इस मुद्दे को लेकर हेमंत सरकार पर साधा निशाना

विश्व आदिवासी दिवस पर आयोजन की तैयारी को लेकर बाबूलाल मरांडी ने उठाये सवाल: इस मुद्दे को लेकर हेमंत सरकार पर साधा निशाना

by Rakesh Pandey
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

स्टेट डेस्क, रांची:  विश्व आदिवासी दिवस पर रांची में आयोजित होने वाले मुख्य कार्यक्रम की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। कार्यक्रम को लेकर अधिकारियों की प्रतिनियुक्ति कर दी गई है। इस बीच आयोजन की तैयारियों को लेकर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने हेमंत सोरेन सरकार पर निशाना साधा है।

गरीबों की कमाई हो रही खर्च, महापुरुष की तस्वीर को तरसी आंखें

रांची में लगाए गए अलग-अलग पोस्टर को लेकर मरांडी ने सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि “रांची” में आदिवासी दिवस पर शहर को ग़रीबों की गाढ़ी कमाई के पैसे से बैनर-पोस्टर पाट दिए गए हैं। लेकिन किसी आदिवासी महापुरुष की तस्वीर देखने के लिए आंखें तरस गई। यहां भी सिर्फ़ मैं और मेरा परिवार। वीर बिरसा मुंडा अमर रहें, सिद्धो कान्हू अमर रहें #jharkhand’। मरांडी ने अपने कमेंट के साथ शहर में लगे हेमंत सोरेन और शिबू सोरेन के पोस्टर की तस्वीर साझा की।

सोशल मीडिया यूजर कर रहे टिप्पणी

बाबूलाल मरांडी के कमेंट के बाद फेसबुक पर सोशल मीडिया यूजर्स अलग-अलग तरह की टिप्पणी कर रहे हैं। कोई अपनी प्रतिक्रिया में अलग-अलग जिलों का हाल बता रहा है तो कोई महापुरुषों की तस्वीर ना होने पर आपत्ति जता रहा है। कुछ लोग सरकार की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठा रहे हैं।

बिरसा मुंडा स्मृति उद्यान में होगा कार्यक्रम

रांची के जेल चौक स्थित भगवान बिरसा मुण्डा स्मृति उद्यान सह संग्रहालय में झारखंड आदिवासी महोत्सव-2023 की तैयारी भव्य तरीके से चल रही है। विश्व आदिवासी दिवस पर 9 अगस्त से होनेवाले दो दिवसीय राष्ट्रीय स्तरीय कार्यक्रम की तैयारियों का अलग-अलग अधिकारी लगातार जायजा ले रहे हैं।

मुख्य कार्यक्रम स्थल, प्रदर्शनी, फूड कोर्ट, सेमिनार, पार्किंग, वीआईपी लाउंज, लाइट एंड साउंड शो तथा फिल्म फेस्टिवल के लिए चयनित स्थल, प्रवेश एवं निकास की व्यवस्था आदि का लगातार निरीक्षण किया जा रहा है। तैयारियों में लगे अधिकारी एवं इवेंट मैनेजमेंट टीम को लगातार आवश्यक दिशा-निर्देश दिये जा रहे हैं।

तैयारियों में जुटा प्रशासनिक महकमा

इस वर्ष झारखंड आदिवासी महोत्सव और भी भव्य तरीके से मनाने की तैयारी है। कार्यक्रम के प्रचार-प्रसार के लिए बिरसा मुण्डा स्मृति उद्यान से प्रचार रथ भी रवाना किया गया। इसके माध्यम से शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को कार्यक्रम की जानकारी देने के साथ-साथ महोत्सव में उपस्थित होने का आग्रह भी किया जायेगा।

उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा, अपर सचिव, आदिवासी कल्याण अजय नाथ झा, टीआरआई निदेशक रणेन्द्र कुमार, निदेशक आईटीडीए सुधीर बाड़ा, जिला कल्याण पदाधिकारी, श्रीमती संगीता शरण, खूंटी डीपीआरओ सैयद राशिद अख्तर, डीपीआरओ रांची डॉक्टर प्रभात शंकर, इवेंट मैनेजमेंट टीम के सदस्य एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी लगातार आयोजन की तैयारियों का जायजा ले रहे हैं।

Related Articles