Home » Badass Ravi Kumar Review: कमाल स्वैग, धमाल एक्शन और बवाल डायलॉग्स, मजेदार है हिमेश रेशमिया की फिल्म ‘बैडएस रवि कुमार’

Badass Ravi Kumar Review: कमाल स्वैग, धमाल एक्शन और बवाल डायलॉग्स, मजेदार है हिमेश रेशमिया की फिल्म ‘बैडएस रवि कुमार’

Badass Ravi Kumar एक जबरदस्त एक्शन-म्यूजिकल फिल्म है, जिसमें हिमेश रेशमिया एक दमदार अंदाज में नजर आ रहे हैं।

by Neha Verma
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

फिल्म: बैडएस रविकुमार
डायरेक्टर: कीथ गोम्स
स्टारकास्ट: हिमेश रेशमिया, सिमोना जे, कीर्ति कुल्हारी, सनी लियोनी, सौरभ सचदेवा, जॉनी लीवर, प्रभु देवा और संजय मिश्रा
रेटिंग्स: 4 स्टार्स
फिल्म टाइम: 144 मिनट
कहां देखें: थिएटर्स

यह फिल्म 80 के दशक में सेट की गई है, जिसमें एक सीक्रेट रील होती है, जिसमें भारत के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी है, जिसे पाकिस्तान हासिल करना चाहता है। इसे रोकने के लिए रवि कुमार, एक बोल्ड और बैडएस पुलिसवाला, सामने आता है और इस रास्ते में उसे कई चुनौतियों का सामना करना पड़ता है। ये पुलिसवाला हिमेश रेशमिया हैं और वो मेन विलन के रोल में प्रभुदेवा हैं। फिल्म की कहानी में कुछ ट्विस्ट भी आते हैं, जो आपने सोचे नहीं होंगे।

कुल मिलाकर ‘बैडएस रविकुमार’ बीते लंबे वक्त में रिलीज हुई फिल्मों से काफी अलग फील देती है। फिल्म का पेस अच्छा है और तेजी से वो प्लॉट चेंज करती है। फिल्म की एडिटिंग भी अच्छी है और कई उम्दा शॉट्स हमें देखने को मिलते हैं। फिल्म में म्यूजिक भी खूब है, जो आपको बांधे रखता है।

वहीं डायलॉग्स तो इस फिल्म के सीटीमार हैं। फिल्म का वीएफएक्स बेहतर हो सकता था, लेकिन मेकर्स ने उसे 80 के दशक के मुताबिक ही रखना बेहतर समझा। फिल्म के डायरेक्टर कीथ गोम्स हैं, और उनका काम अच्छा है।

पूरी फिल्म में हिमेश अपने स्वैग से आग लगाते दिख रहे हैं। फिल्म में उनका अंदाज-ए-बयां काफी कड़क है और वो किसी के भी सामने झुकते नहीं हैं। फिल्म में लीड विलन बने प्रभुदेवा का भी अपने ही अंदाज में एक नए तरह के विलन को जन्म देते हैं। जो हीरो को आखिरी मौका देते हुए डांस करने का चांस देता है। वहीं कीर्ति कुल्हारी, जॉनी लीवर, राजेश शर्मा, सनी लियोनी, संजय मिश्रा, सिमोना जे, सौरभ सचदेवा और मनीष वाधवा सहित अन्य एक्टर्स ने भी अपने रोल के साथ इंसाफ किया है।

आखिर में कहा जा सकता है कि ये एक मजेदार फिल्म है, जिसे आप पूरे परिवार के साथ एन्जॉय कर सकते हैं। इस फिल्म को हमारी तरफ से चार स्टार्स।

Related Articles