बलिया : खंड शिक्षाधिकारियों के निरीक्षण में जिले के 12 परिषदीय विद्यालय बंद पाए गए हैं। इनके खिलाफ बलिया बीएसए मनीष ने कड़ी कार्रवाई की है। उन्होंने संबंधित स्कूलों के सभी स्टाफ को तलब करने के साथ ही कारण बताओ नोटिस भी जारी किया है। गौरतलब है कि प्रदेश के प्राथमिक विद्यालयों के बच्चों को निपुण बनाने के लिए सरकार की तरफ से विभिन्न प्रकार के प्रयास किये जा रहे है। इसके बाद भी कुछ अध्यापक अपनी कार्यशैली में सुधार नहीं कर रहे।
ये स्कुल मिले बंद
बंद स्कूलों में शिक्षा क्षेत्र चिलकहर का प्राथमिक विद्यालय बड़कापुरा, गड़वार का प्राथमिक विद्यालय परसिया खुर्द, दुबहर का प्राथमिक विद्यालय बजहां, मनियर का प्राथमिक विद्यालय धनौती और प्राथमिक विद्यालय दुरौंधा, मुरलीछपरा का प्राथमिक विद्यालय नरहरिपुर नई बस्ती, नवानगर का प्राथमिक विद्यालय बरहुचा, प्राथमिक विद्यालय भागरपूर्वा, कम्पोजिट विद्यालय जमुई, प्राथमिक विद्यालय मठिया लिलकर,प्राथमिक विद्यालय मिश्रवलिया और प्राथमिक विद्यालय सर्दिलपुर शामिल हैं बीएसए ने बंद स्कूलों के सभी स्टाफ का वेतन ‘नो वर्क नो पे’के आधार पर रोकने के साथ ही स्पष्ट स्पष्टीकरण के साथ 30 दिसंबर को अपराह्ण तीन बजे अपने कार्यालय में उपस्थित होने का आदेश जारी किया है।

वहीं, संबंधित खंड शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया गया है कि प्राविधानानुसार अनुपस्थिति तिथि का वेतन/मानदेय काटौती के संबंध में मानव सम्पदा के सर्विस बुक पर अनिवार्य रूप से अंकित करें। बीएसए ने सूची में शामिल ऐसे विद्यालय जो दो या दो से अधिक बार अनाधिकृत रूप से बंद पाये गए हैं, उनके विरुद्ध कार्यवाही के लिए बीईओ से एक सप्ताह के भीतर अपनी आख्या अधोहस्ताक्षरी को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।
Read Also: UPPSC : युवाओं के लिए अच्छी खबर, UPPSC जारी करेगा 2025 का भर्ती कैलेंडर