बांका : बिहार के बांका जिले में प्रशासनिक और राजनीतिक गलियारों में हलचल तब मच गई, जब कटोरिया के प्रखंड विकास पदाधिकारी (BDO) विजय कुमार सौरभ ने बीजेपी विधायक डॉ. निक्की हेंब्रम के निजी सहायक किमी आनंद पर फोन पर गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी देने का गंभीर आरोप लगाया।
कॉन्फ्रेंस कॉल पर हुई घटना
मंगलवार देर शाम की यह घटना उस समय घटी जब विधायक डॉ. निक्की हेंब्रम ने BDO को कॉल किया। कॉल कॉन्फ्रेंस पर था, जिसमें किमी आनंद भी मौजूद थी। बातचीत के दौरान विधायक ने आरोप लगाया कि BDO उनके ट्रांसफर के विषय में पैसे मांगने की अफवाह फैला रहे हैं।
BDO विजय कुमार सौरभ ने इस आरोप को निराधार और झूठा बताया। इस पर किमी आनंद ने फोन पर अपशब्दों का प्रयोग करते हुए उन्हें धमकी दी कि ‘तुम्हें केस में फंसा कर बर्बाद कर देंगे’।
बीडीओ ने उच्चाधिकारियों को दी सूचना
घटना के बाद BDO ने कटोरिया थाना, जिला एसपी और डीएम के ओएसडी को फोन कर सूचना दी और लिखित शिकायत देने की बात कही। फिलहाल वे ट्रेन यात्रा में हैं और स्टेशन पहुंचने के बाद पूर्ण विवरण के साथ आवेदन देने का भरोसा दिया है।
विधायक ने आरोपों को किया खारिज
विधायक डॉ. निक्की हेंब्रम ने इस विवाद में अपना पक्ष रखते हुए कहा है कि मैंने बीडीओ के स्थानांतरण की सिफारिश की थी। इसी वजह से बीडीओ बौखलाए हुए हैं और अनर्गल बयानबाजी कर रहे हैं।
पुलिस ने शुरू की जांच
बौसी थाना अध्यक्ष अरविंद कुमार राय ने पुष्टि की है कि बीडीओ का आवेदन प्राप्त हुआ है। मामले की जांच की जा रही है और केस दर्ज किया जाएगा। विधायक से भी इस मामले में बातचीत की गई है।
मामला राजनीतिक तूल पकड़ता हुआ
इस विवाद के सामने आने के बाद जिला प्रशासन और राजनीतिक हलकों में हलचल तेज हो गई है। जहां एक ओर BDO प्रशासनिक दुर्व्यवहार का आरोप लगा रहे हैं, वहीं विधायक पक्ष इसे राजनीतिक बदले की भावना बता रहे हैं। घटना को लेकर सत्ताधारी दल बीजेपी की भी छवि पर सवाल उठ रहे हैं।
Read Also- AC के तापमान पर केंद्र सरकार का नया नियम : इससे कम और ज्यादा नहीं होगा, पढ़ें खबर