Home » बरडीह गांव के समीप 40 वर्षीय युवक की धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या, जांच में जुटी पुलिस 

बरडीह गांव के समीप 40 वर्षीय युवक की धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या, जांच में जुटी पुलिस 

by Rakesh Pandey
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

चक्रधरपुर:  Bardih Village Youth Murdered  Sharp Weapon : पश्चिमी सिंहभूम जिले के कराईकेला थाना क्षेत्र के बरडीह गांव के पास एक अज्ञात युवक की धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या कर दी गई है।

घटना के बाद से क्षेत्र में दहशत है। घटना की सूचना मिलते ही शनिवार सुबह कराईकेला थाना प्रभारी अंकित कुमार दल-बल के साथ घटना स्थल पहुंचे। मामले की छानबीन शुरू कर दी गई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल भेज दिया है।

घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार शनिवार अहले सुबह कुछ लोगों ने बरडीह गांव के पास 40 वर्षीय युवक की शव देखा। युवक के गले में जख्म के निशान हैं। जिससे प्रतीत होता है कि युवक की गला रेत कर हत्या कर दी गई है। समाचार लिखित जाने तक युवक की पहचान नहीं हो पाई थी। पुलिस आसपास गांव में पूछताछ कर उसकी पहचान करने में जुटी है।

Related Articles