Bareily: बरेली के एलपीएस कॉलेज के पास शुक्रवार दोपहर एक हैरान करने वाला मामला सामने आया। जींस-टॉप पहने नौ युवतियां राहगीरों से प्राकृतिक आपदा का सहारा लेकर पैसे मांग रही थीं। राहगीरों को यह संदिग्ध लगा तो कुछ लोगों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही उप निरीक्षक पूजा गोस्वामी, छोटेलाल और दयावती की टीम मौके पर पहुंची और सभी युवतियों को हिरासत में ले लिया।
प्राकृतिक आपदा के नाम पर चल रहा था गोरखधंधा
पुलिस जांच में पता चला कि ये युवतियां अहमदाबाद के थाना बटवा के दुर्गानगर से आई थीं। वे राहगीरों से कह रही थीं कि गुजरात में आई बाढ़ में वे प्रभावित हुई हैं और इसी बहाने एक फार्म भरवाकर लोगों से 100 से 200 रुपये वसूली कर रही थीं। कुछ राहगीर भावुक होकर इनके जाल में फंस भी गए थे, लेकिन शक होने पर मामला पुलिस तक पहुंच गया।
शांति भंग की कार्रवाई और कोर्ट में पेशी
पुलिस सभी नौ युवतियों को थाने ले आई और उनके खिलाफ शांति भंग की निरोधात्मक कार्रवाई की। इसके बाद उन्हें एसडीएम कोर्ट में पेश किया गया। कोतवाल कुंवर बहादुर सिंह ने बताया कि सभी युवतियों के खिलाफ उचित कानूनी कदम उठाए गए हैं।
बरेली में जींस-टॉप पहने युवतियों का भीख मांगने का मामला, पुलिस ने किया खुलासा
UP news: कुछ राहगीर भावुक होकर इनके जाल में फंस भी गए थे, लेकिन शक होने पर मामला पुलिस तक पहुंच गया।
92