New Delhi: दिल्ली के बवाना में शुक्रवार को दर्दनाक गैंगवार में कुख्यात गैंगस्टर मंजीत महाल के 43 वर्षीय भांजे दीपक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस हमले में दीपक की 10 वर्षीय बेटी भी घायल हुई, हालांकि अब वह खतरे से बाहर है। घटना सुबह 7-8 बजे नांगल ठाकरान इलाके में हुई जब दीपक मॉर्निंग वॉक पर निकले थे। बाइक सवार दो हमलावरों ने दीपक पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाईं, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। डीसीपी हरेश्वर वी स्वामी के अनुसार, दीपक के शरीर पर 7-8 गोलियों के निशान मिले हैं।
पुलिस को शक है कि यह हत्या मंजीत महाल और कपिल सांगवान उर्फ नंदू गैंग के बीच पुरानी रंजिश का हिस्सा है। यह विवाद 2015 में शुरू हुआ था और 2017 में मंजीत के पिता श्रीकृष्ण की हत्या से लेकर अप्रैल 2025 में मंजीत के करीबी राजकुमार दाराल की हत्या तक जारी रहा। पुलिस ने आशंका जताई है कि हमलावरों ने चार दिन तक दीपक की रेकी की थी।
फिलहाल इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है, सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और एक हमलावर की पहचान हो गई है। पुलिस स्थानीय लोगों से भी हमलावरों के बारे में जानकारी जुटा रही है।