जमशेदपुर/BCG vaccine: टीबी उन्मूलन कार्यक्रम के तहत देश को 2025 तक टीबी मुक्त बनाने तथा इसके लिए वयस्कों को बीसीजी का टीका दिया जाएगा। जुलाई में शुरू होने वाले वयस्क बी.सी.जी टीकाकरण अभियान को लेकर समाहरणालय सभागार में शुक्रवार को जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त अनन्य मित्तल के निर्देशानुसार जिला टास्क फोर्स की बैठक आयोजित की गई।
बैठक में वयस्क बीसीजी टीकाकरण कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया गया कि टीबी मरीजों की पहचान करने एवं उन्हें टीबी रोग से बचाव हेतु बीसीजी टीका दिया जाना है। इसके लिए जिले के अलग-अलग संभावित क्षेत्र जहां वर्तमान में टीबी मरीज इलाजरत हैं अथवा उन क्षेत्रों जहां लोगों के टीबी रोग से पीड़ित होने की संभावना है, को चिह्नित कर वृहद स्तर पर सर्वे किया जाना है। सर्वे के उपरांत चिह्नित व्यक्तियों को 1 जुलाई से बीसीजी का टीका दिया जाएगा।
जिला परिषद की अध्यक्ष बारी मुर्मू ने कहा कि भारत में जन्म के समय या जीवन के पहले साल के भीतर बच्चों को बीसीजी दी जाती है। यही टीका वयस्कों को लगाया जाएगा, उन्होंने हेड काउंट सर्वे पर बल देते हुए पंचायत जनप्रतिनिधियों की ओर से हरसंभव सहयोग को लेकर आश्वस्त किया।
BCG vaccine: टीबी की दवा निशुल्क, लेकिन कई नहीं पहुंच पाते स्वास्थ्य केंद्र
उप विकास आयुक्त मनीष कुमार ने कहा कि वर्तमान में टीबी का इलाज संभव है, वहीं सदर अस्पताल सहित अन्य सरकारी स्वास्थ्य केन्द्रों में निशुल्क दवा भी उपलब्ध है। इसके बावजूद जागरूकता के अभाव में कुछ लोग टीबी से ग्रसित होने के बाद स्वास्थ्य केंद्र तक नहीं पहुंच पाते हैं, जिन्हें चिह्नित करना इस अभियान का मुख्य उद्देश्य है।
BCG vaccine: ब्लॉक स्तर पर बनेगी सर्वे टीम
उप विकास आयुक्त ने सर्वे पर विशेष बल देते हुए बताया कि ब्लॉक टास्क फोर्स की बैठक में भी टीकाकरण कार्यक्रम को लेकर पूरी रूपरेखा बना लें। सिविल सर्जन, जिला पंचायत राज पदाधिकारी, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी सहित अन्य सभी संबंधित विभागों को टीबी उन्मूलन कार्यक्रम के तहत किए जाने वाले सर्वे में अपना योगदान देते हुए गंभीरता पूर्वक कार्यों की निगरानी करने तथा सफलतापूर्वक सर्वे संपन्न कर 18 वर्ष से अधिक आयु के वैसे सभी व्यक्ति जिन्हें टीबी होने की संभावना हो अथवा उनमें किसी प्रकार का कोई लक्षण दिखाई दे चिह्नित करने का निर्देश दिया।
1 जुलाई 2024 से शुरू होने वाले वयस्क बीसीजी टीकाकरण अभियान के तहत व्यापक जन जागरूकता फैलाने तथा लोगों के बीच किसी भी प्रकार की भ्रांति को दूर करते हुए चिह्नित किए गए लोगों का बीसीजी टीकाकरण सुनिश्चित करने के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए। सिविल सर्जन को टीकों के रखरखाव हेतु सुदृढ़ व्यवस्था रखने सहित अन्य आवश्यक निर्देश दिया गया ।
BCG vaccine: 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को लगेगा टीका
1 जुलाई से शुरू होने वाले एडल्ट बीसीजी टीकाकरण अभियान के तहत 18 साल से अधिक उम्र के 6 श्रेणियों के व्यक्तियों को लगाया जाएगा। इसमें जिन व्यक्तियों को पहले टीबी की बीमारी हुई हो, टीबी मरीजों के संपर्क में रहने वाले व्यक्तियों, 60 साल और उससे अधिक के बुजुर्ग, कुपोषित वयस्क, धूम्रपान करने वाले व्यक्ति तथा मधुमेह के मरीजों को बीसीजी का टीका लगाया जाएगा।
मधुमेह रोग से पीड़ित व्यक्ति जिनका बॉडी मास इंडेक्स (बीएमआई) 18 से कम हो, वैसे व्यक्ति जिन्होंने विगत 5 वर्षों में अपना टीबी का इलाज कराया हो तथा वर्तमान में स्वस्थ हों उन्हें बीसीजी का टीका लगाया जाएगा।
BCG vaccine: इनकी रही उपस्थिति
इस बैठक में सिविल सर्जन डॉ. जुझार माझी, जिला पंचायत राज पदाधिकारी, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, सभी एमओआईसी समेत अन्य स्टेक होल्डर बैठक में उपस्थित रहे। वहीं सभी बीडीओ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जुड़े।