Home » PBKS vs RCB: बेंगलुरु ने पंजाब को दी 60 रनों से मात, पंजाब किंग्स IPL 2024 से हुई बाहर

PBKS vs RCB: बेंगलुरु ने पंजाब को दी 60 रनों से मात, पंजाब किंग्स IPL 2024 से हुई बाहर

by The Photon News Desk
Bengaluru defeated Punjab
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

धर्मशाला/Bengaluru defeated Punjab: आईपीएल 2024 के 58वें मैच में पंजाब किंग्स का सामना रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से था। यह मुकाबला धर्मशाला के एचपीसीए स्टेडियम में खेला गया। चैलेंजर्स बेंगलुरु ने पंजाब किंग्स को धर्मशाला में खेले गए मैच में 60 रन से हरा दिया है। पहले बल्लेबाजी करते हुए बेंगलुरु ने 20 ओवर में सात विकेट गंवाकर 241 रन बनाए थे।

जवाब में पंजाब की टीम 17 ओवर में 181 रन पर सिमट गई। प्लेऑफ की रेस में बने रहने के लिए दोनों ही टीमों के लिए ये मैच काफी अहम था। आरसीबी ने इस मैच को जीत अपने आप को रेस में बनाए रखा, जबकि पंजाब की प्लेऑफ की उम्मीदें खत्म हो गई हैं।

पंजाब किंग्स की टीम ने इस मैच में टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। इस मैच में आरसीबी की टीम से शानदार बल्लेबाजी प्रदर्शन देखने को मिला जिसमें उन्होंने 20 ओवर्स का खेल खत्म होने के बाद 7 विकेट के नुकसान पर 241 रनों का स्कोर बनाया। कोहली के बल्ले से जहां 92 रनों की पारी देखने को मिली तो वहीं रजत पाटीदार ने 55, जबकि कैमरून ग्रीन ने 46 रन बनाए। पंजाब के लिए इस मैच में हर्षल पटेल ने 3 विकेट हासिल किए।

Bengaluru defeated Punjab: आरसीबी की दमदार पारी

इस मैच की पहली पारी में आरसीबी के कप्तान डुप्लेसिस बड़ी पारी नहीं खेल पाए और वो 9 रन बनाकर आउट हो गए तो, वहीं विल जैक्स ने 12 रन की पारी खेली। रजत पाटीदार ने पंजाब के खिलाफ शानदार पारी खेली और 21 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा करते हुए 23 गेंदों पर 55 रन बनाए। कोहली ने इस मैच में अपना अर्धशतक 32 गेंदों पर पूरा किया।

कोहली ने इस मैच में 47 गेंदों पर 92 रन की पारी खेली। दिनेश कार्तिक ने इस मैच में 7 गेंदों पर 18 रन बनाए। कैमरन ग्रीन 26 गेंदों पर 46 रन बनाकर नाबाद रहे। पंजाब की तरफ से हर्षल पटेल ने 3, कावेरप्पा ने 2 जबकि अर्शदीप सिंह और सैम करन ने एक-एक विकेट लिए।

10 ओवर के बाद तेज बारिश आई और मैदान पर ओले भी गिरे। मगर थोड़ी देर बाद मैच फिर शुरू हुआ। इसके बाद विराट कोहली का बल्ला गरजा। इस दौरान उन्होंने 6 छक्के और 7 चौके जमाए। पंजाब के लिए हर्षल पटेल ने 3 और विद्वथ कावेरप्पा ने 2 विकेट लिए। जबकि सैम करन और अर्शदीप सिंह को 1-1 सफलता मिली।

पंजाब ने सबसे बड़ा स्कोर चेज किया

पंजाब ने मौजूदा सीजन में टी20 क्रिकेट इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर चेज किया था। इस बार भी उम्मीद थी कि पंजाब ये काम कर सकती है। राइली रुसो और जॉनी बेयरस्टो जब तक क्रीज पर थे जमकर रन बरसा रहे थे, लेकिन जैसे ही ये दोनों आउट हुए पंजाब के बल्लेबाज एक-एक कर आउट होते चले गए। रुसो ने 27 गेंदों पर नौ चौके और तीन छक्कों की मदद से 61 रन बनाए। बेयरस्टो ने 16 गेंदों पर 27 रनों की पारी खेली। शशांक सिंह ने 37 और कप्तान सैम करन ने 22 रन बनाए। आरसीबी के लिए मोहम्मद सिराज ने तीन विकेट लिए। स्वप्निल सिंह, लॉकी फर्ग्यूसन, कर्ण शर्मा ने दो-दो विकेट लिए।

दोनों टीमों के प्लेइंग इलेवन

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (प्लेइंग इलेवन): विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विल जैक, रजत पाटीदार, महिपाल लोमरोर, कैमरून ग्रीन, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), स्वप्निल सिंह, कर्ण शर्मा, मोहम्मद सिराज, लॉकी फर्ग्यूसन

पंजाब किंग्स (प्लेइंग इलेवन): जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), प्रभसिमरन सिंह, रिले रोसौव, शशांक सिंह, सैम कुरेन (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, आशुतोष शर्मा, हर्षल पटेल, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह, विधाथ कवरप्पा

READ ALSO : SRH vs LSG: हैदराबाद ने लखनऊ सुपरजायंट्स को 10 विकेट से हराया, 9.4 ओवर में चेज किया टारगेट

Related Articles