एटंरटेनमेंट डेस्क। फिल्म भूल भुलैया अपने तीसरे सेगमेंट के साथ रिलीज होने को तैयार है। भूल भुलैया मूवी 2007 में पहली बार रिलीज हुई थी, फिर “भूल भुलैया 2” 2020 में रिलीज हुई और अब भूल भुलैया 3 की रिलीज डेट भी आ गई है। यह फिल्म 2024 के नवंबर महीने में रिलीज होने को तैयार है। कार्तिक आर्यन ने फिल्म का नया पोस्टर सोशल मीडिया पर शेयर किया है जिससे फैंस के बीच फिल्म को लेकर एक्साइटमेंट बढ़ गई है। फिल्म पहले सिनेमाघरों में दस्तक देगी। इसके बाद फिल्म ओटीटी पर भी आएगी।
इस साल दिवाली पर होगी रिलीज
फिल्म का निर्देशन अनीस बज्मी ने किया है। इसे 2024 की दिवाली पर रिलीज किया जाएगा। कार्तिक आर्यन द्वारा पोस्ट की गई फोटो के अनुसार यह मूवी थिएटर्स और ओटीटी दोनों पर रिलीज होगी। थिएटर्स में भूल भुलैया 3, नवंबर 1 को दस्तक देगी, वहीं ओटीटी पर इसके रिलीज का अभी तक खुलासा नहीं हुआ है।
कौन होंगी स्टार कास्ट
इस बार विद्या बालन फिल्म में लौटने वाली हैं और उनके साथ ही तृप्ति डिमरी और कार्तिक आर्यन भी इस हॉरर कॉमेडी का हिस्सा होंगे। बता दें कि पहले पार्ट में अक्षय कुमार, शाइनी अहूजा और विद्या बालन थे। मगर दूसरे पार्ट के बाद कार्तिक आर्यन भी फिल्म का हिस्सा बन चुके हैं। दूसरे पार्ट में कार्तिक ने रूह बाबा का किरदार निभाया और उनके साथ तब्बू , कियारा आडवाणी नजर आए थे।