इंटरटेनमेंट डेस्कः सबके दिलों पर राज करने वाले बॅालीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया। जो तेजी से वायरल हो गया। यह पोस्ट खास कर उन लोगों के मुंह पर एक तमाचा था, जो फेक न्यूज़ और अफवाहों को बिना सोचे-समझे फैलाते रहते हैं। अमिताभ का गुस्सा इसलिए भी फूटा क्योंकि इस बार बात बच्चन परिवार की थी। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा “बेवकूफ़ कम दिमाग वाले लोग”। पोस्ट के जरिये उन्होंने गुस्सा जाहिर किया।
क्या लिखा था अमिताभ बच्चन ने पोस्ट में
अमिताभ ने अपने एक्स अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, चुप! इसके साथ एक गुस्से वाला इमोजी भी लगाया। इन शब्दों से बिग बी के गुस्से को बयां किया। उन्होंने किसी को टारगेट नहीं किया। उनका गुस्सा उन लागों पर है, जो बिना कुछ जाने सुने अफवाहे फैलाने में लगे हैं।

अभिषेक बच्चन की तलाक की खबरें
अमिताभ बच्चन के इस पोस्ट को अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय की तलाक की खबरों से जोड़कर देखा जा रहा है। पिछले कई दिनों से बच्चन परिवार के बारे में झूठी खबरें फैलाई जा रही थी। अफवाह थी की अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय के बीच जल्द ही तलाक लेने वाले है। इन खबरों में यह भी कहा गया की ऐश्वर्या ने अपने नाम से अपना सरनेम बच्चन हटा लिया है। कुछ रिपोर्टस में यह भी कहा गया की अभिषेक,ऐश्वर्या और आराध्या को किसी भी कार्यक्रम में एक साथ नही देखा जा रहा।
कार्यक्रम में अलग-अलग पहुंचते हैं बच्चन कपल
बीते दिनों कई ऐसी पब्लिक अपीयरेंस हुई, जहां अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन अलग-अलग समय पर पहुंचे। दोनों के एक ही स्थान पर अलग-अलग पहुंचे जाने के बाद से ही इस तरह की अटकलें लगाई जाने लगी। कई कार्यक्रम में ऐश्वर्या पहले पहुंचती है और बाद में अभिषेक भी वहां दिखाई देते हैं। इस पूरे मामले पर दोनों की तरफ से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।
कैसे शुरू हुई तलाक की बहस
इन अफवाहों को तब बल मिला जब अभिषेक या उनके परिवार ने ऐश्वर्या को उनके जन्मदिन पर विश नहीं किया। ऐश्वर्या और बच्चन परिवार के बीच तलाक की अफवाहें जुलाई 2024 में अनंत अंबानी की शादी के दौरान शुरू हुई थीं। तब ऐश्वर्या और उनकी बेटी आराध्या बच्चन अलग-अलग वेन्यू पर पहुंचीं। अमिताभ बच्चन, उनकी पत्नी जया बच्चन, अभिषेक बच्चन, बेटी श्वेता, पोते अगस्त्य नंदा और पोती नव्या नवेली सहित बच्चन परिवार के बाकी सदस्य एक साथ नजर आए।
Fake News का शिकार, बच्चन परिवार
अमिताभ बच्चन ने पहले भी कई बार फेक न्यूज़ के खिलाफ अवाज़ उठाया है। उनका मानना है कि ऐसे लोग बिना कुछ जाने झूठी खबरें फैला देते है। जिससे लोगों की छवि खराब होती है। उनकी ये पोस्ट इसलिए है, ताकि लोग झूठी खबरें फैलाना बंद कर दे और अपनी जिम्मेदारियों को समझे और ऐसा ना करें।
अमिताभ बच्चन की इस पोस्ट को फैंस का मिला समर्थन
अमिताभ के इस शेयर के बाद फैंस ने उनका समर्थन किया। कई लोगों ने कहा कि फेक न्यूज़ पर लगाम लगाई जानी चाहिए। अमिताभ को आखिरी बार ‘वेट्टियां’ में रजनीकांत, फहद फासिल और राणा दग्गुबाती के साथ देखा गया था। यह हाल ही में सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। वह वर्तमान में कौन बनेगा करोड़पति 16 की मेजबानी कर रहे हैं।