Home » चुनाव के मद्देनजर सीमावर्ती इलाकों में बढ़ाई जाएगी चौकसी 

चुनाव के मद्देनजर सीमावर्ती इलाकों में बढ़ाई जाएगी चौकसी 

by Rakesh Pandey
Bihar Jharkhand
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

लोकसभा चुनाव को लेकर बिहार व झारखंड के पुलिस पदाधिकारियों की उच्चस्तरीय बैठक

 

देवघर : लोकसभा चुनाव को लेकर बिहार व झारखंड (Bihar – Jharkhand)  के वरीय पुलिस
पदाधिकारियों की उच्चस्तरीय बैठक बुधवार को देवघर में आयोजित की गई। इस
दौरान चुनाव को शांतिपूर्ण व सुचारु तरीके से आयोजित करने को लेकर
विचार-विमर्श किया गया। वहीं सूचनाओं के अदान-प्रसाद, आपसी तालमेल व
अपराधियों के धर पकड़ में सहयोग करने पर बल दिया गया। वहीं शराब, हथियार की
तस्करी पर रोक लगाने के लिए आपस में सूचनाओं के अदान प्रदान को लेकर भी
चर्चा की गई। निर्णय लिया गया कि दस फरवरी को बिहार व झारखंड के एसडीपीओ व
थाना प्रभारियों की भी बैठक आयोजित की जाएगी। इस बारे में दुमका डीआइजी
संजीव कुमार ने बताया कि चुनाव के मद्देनजर सीमावर्ती इलाकों में चौकसी
बढ़ाई जाएगी। सीमा पर कई चोक पोस्ट बनाए जाएंगे। महत्वपूर्ण जगहों का चयन
किया जाएगा। हथियार व शराब की तस्करी पर रोक लगाने के लिए खुफिया जानकारी
आपस में साझा की गई है। अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए वांछित अपराधियों व
वारंटियों के खिलाफ बिहार व झारखंड की पुलिस संयुक्त रूप से अभियान
चलाएगी। अगर बिहार का कोई अपराधी यहां रह रहा है या यहां का अपराधी Bihar
में छुपा बैठा है तो उसकी गिरफ्तारी के लिए दोनों जिला की पुलिस मिलकर
सहयोग करेंगे। उम्मीद है कि इसका असर भी जल्द देखने को मिलेगा। डीआइजी ने
कहा कि बिहार के पुलिस अधिकारियों के साथ चुनाव को लेकर विभिन्न पहलुओं पर
विचार-विमर्श किया गया। आपस में मिलकर कैसे बेहतर तरीके से काम करना है
उसको लेकर विचार किया गया और निर्णय भी लिया गया है। ये बैठक बड़े ही अच्छे
माहौल में हुआ है। चुनाव प्रक्रिया को सही तरीके से संचालित करने पर विचार
किया गया। वहीं भागलपुर डीआइजी विवेकानंद ने कहा कि बैठक के दौरान
अपराधियों व नक्सलियों की गतिविधि को लेकर महत्वपूर्ण सूचनाओं का अदान
प्रदान किया गया। शराब व हथियार माफियाओं को भी लेकर सूचनाओं को आपस में
साझा किया गया। लोकसभा चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से आयोजित करने को लेकर
बेहतर माहौल में बैठक आयोजित की गई है। वांछित अपराधियों की सूची भी आपस
में साझा की गई है और कार्रवाई करने को लेकर रणनीति भी बनाई गई है।
उन्होंने कहा कि बहुत ही अच्छे माहौल में ये बैठक हुई और उसका परिणाम भी
अच्छा ही देखने को मिलेगा। बैठक में भागलपुर के एसएसपी आनंद कुमार, देवघर
एसपी अजीत पीटर डुंगडुंग, बांका एसपी सत्य प्रकाश, जमुई एसपी डा. सौर्य
सुमन, साहेबगंज एसपी कुमार गौरव, गोड्डा एसपी नाथू सिंह मीणा, मुंगेर एसपी
सिंधू शेखर सिंह, दुमका एसपी पीतांबर सिंह खरवार, पाकुड एसपी प्रभात कुमार,
देवघर एसडीपीओ ऋत्विक श्रीवात्सव, बेलहर एसडीपीओ राज किशोर कुमार,
प्रशिक्षु आइपीएस शिवम प्रकाश व अन्य पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे।

 

 

 

READ ALSO:

अब बिना वीजा घूम सकेंगे ईरान, जानें कैसे ले सकेंगे वीजा-माफी कार्यक्रम का लाभ

Related Articles